8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एई संतोष कुमार की हत्या में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी को एनकाउंटर में मारी गोली

Executive Engineer Murder: यूपी के सुल्तानपुर में जल निगम इंजीनियर संतोष कुमार की हत्या के आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर (AE) अमित कुमार और उसके साथी को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी। वह अपने दोस्त के साथ भागने की फिराक में था।

2 min read
Google source verification
Executive Engineer Murder

Executive Engineer Murder: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एई) संतोष कुमार की हत्या मामले में रविवार तड़के पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वारदात में शामिल दोनों आरोपी अमित और प्रदीप बिहार भागने की फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की, रात दो बजे दोनों अभियुक्त आते दिखे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

दोनों हत्यारोपियों को पु‌लिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस की गोली से अमित और प्रदीप घायल हो गए। घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बीते दिनों जल निगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हत्या अमित और प्रदीप ने की थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थी। शनिवार रात कोतवाली नगर प्रभारी को सूचना मिली कि दोनों आरोपी दूबेपुर मोड़ से बनारस रोड होते हुए बिहार भागने की फिराक में है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की।

बिहार के रहने वाले है दोनों हत्यारोपी

पुलिस ने आगे कहा कि दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के उद्देश्य से फायरिंग की। फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अमित कुमार बिहार के मधुबनी और प्रदीप सासाराम का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:यूपी में बड़ा हादसा…बस की टक्कर से रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे 10 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

बता दें कि दोनों आरोपियों ने सुल्तानपुर जल निगम के इंजीनियर संतोष कुमार की उन्हीं के घर में घुसकर कर दी थी। दोनों आरोपियों ने संतोष कुमार को तब तक पीटा, जब तक उनकी जान नहीं चली गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।