
सुलतानपुर. UP Sultanpur Weather News Updates- करीब पिछले 48 घण्टों से सुलतानपुर समेत आसपास के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। आंधी-तूफान के साथ हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते पेड़ और बिजली के खम्भे उखड़-उखड़ कर दूर जा पड़े हैं। शहर हो या गांव ज्यादातर इलाकों में बिजली की सप्लाई लगभग ठप हो गई है। राजधानी लखनऊ हो या फिर कोई अन्य शहर या गांव, सब कहीं पानी भर गया है। सड़कें लबालब हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि 18 सितंबर तक सुलतानपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है। इतना ही नहीं है मानसून इस कदर मेहरबान है कि मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी।
इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुलतानपुर मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ और बांदा जैसे जिलों में भारी भारी का सिलसिला जारी रहेगा।
नदियां उफान पर
अब जबकि मानसून के विदाई की बेला नजदीक है। मानसून अलविदा कहने ही वाला था कि मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जाते-जाते सुलतानपुर समेत पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान है और पिछले कई दिनों से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई गंगा, यमुना और गोमती सहित सारी नदियां उफान पर हैं। इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 17-18 सितंबर तक मौसम का यही हाल बना रहेगा।
Published on:
16 Sept 2021 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
