2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : दो युवक कर रहे थे पिता-पुत्र का पीछा, रास्ते में बाइक रुकवाई और दे दिया इस वारदात को अंजाम

रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी अपने पुत्र के साथ स्टेट बैंक से 80 हजार रुपए निकालकर लौट रहा था घर, 2 युवक लूट कर हुए फरार

2 min read
Google source verification
Loot

Loot

सूरजपुर. सूरजपुर जिले के भैयाथान में रुपए निकालने रिटायर्ड कर्मचारी अपने पुत्र के साथ गुरुवार की दोपहर स्टेट बैंक आया था। बैंक से 80 हजार रुपए निकालकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछा कर रहे 2 युवकों ने आवाज देकर उन्हें रुकवाया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पिता-पुत्र ने उनका कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है।


भैयाथान थानांतर्गत ग्राम मरहटा निवासी दशरथ राजवाड़े रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी है। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने पुत्र वीरेंद्र राजवाड़े के साथ भैयाथान स्टेट बैंक में रुपए निकालने गया था। यहां से 80 हजार रुपए उसने आहरण किया। और बैग में रख लिया। इसके बाद पुत्र के साथ बाइक में वापस घर लौट रहा था।

इसी दौरान पीछे से बाइक में आ रहे 2 युवकों ने उन्हें आवाज लगाई। आवाज सुनकर पिता-पुत्र ने बाइक धीमी की तो बाइक में पीछे बैठे युवक ने दशरथ राजवाड़े के हाथ से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। पिता-पुत्र ने दोनों का बाइक से पीछा भी किया लेकिन कुछ देर बाद वे उनकी आंखों से ओझल हो गए।

लूट की शिकायत पिता-पुत्र ने भैयाथान थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी की लेकिन लुटेरों का कहीं पता नहीं चला। पुलिस अज्ञात युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई है।


बैंक से ही कर रहे थे पीछा
बताया जा रहा है कि लुटेरे पिता-पुत्र पर बैंक से ही नजर रखे हुए थे। बैंक से निकलने के बाद उन्होंने पिता-पुत्र का पीछा किया और मौका पाते ही रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस बैंक में लगी सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।