7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पत्नी की होने वाली है डिलीवरी, इधर आरक्षक पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

चंद दिनों में दुनिया में कदम रखने वाले बच्चे को लेकर खुश थे आरक्षक व उसकी पत्नी, चांदमारी से लौटते हो गया हादसा, इसी माह होनी है डिलीवरी

2 min read
Google source verification
Constable Brijlal Yadav

Constable

सूरजपुर. चांदमारी के लिए सूरजपुर जिले के पहाडग़ांव गए आरक्षक की वापस लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुरुवार की शाम बाइक से बिश्रामपुर थाने लौट रहे आरक्षक की बाइक ग्राम तिलसिवां व पचिरा के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे तत्काल सूरजपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आरक्षक बिश्रामपुर थाने में पदस्थ था। इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं। उसकी गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 25 मार्च के आसपास उसकी डिलीवरी होने वाली है। अपने पहले बच्चे को लेकर पति-पत्नी काफी खुश थे।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम परसागुड़ी निवासी 28 वर्षीय बृजलाल यादव आरक्षक के पद पर बिश्रामपुर थाने में पदस्थ था। गुरूवार को वह बाइक से चांदमारी के लिए सूरजपुर जिले के पहाडग़ांव गया था। यहां प्रशिक्षण लेने के बाद शाम को वापस सूरजपुर आया। फिर यहां से लगभग 7 बजे बिश्रामपुर जा रहा था।

यह भी पढ़ें : पुल पर लाल साड़ी में अचानक दिखी महिला, पास गए तो हो गई गायब, फिर 3 लोगों का हुआ ये हाल

रास्ते में ग्राम तिलसिवां व पचिरा के बीच वो दुर्घटना का शिकार हो गया। उसे सिर में गंभीर चोट आई। उसे तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला सहित अन्य अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे।


पत्नी की होने वाली थी डिलीवरी
घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदमे में आ गए। वे भी अस्पताल पहुंचे। मृतक की शादी एक साल पूर्व ही हुई थी। पत्नी गर्भवती थी और उसकी डिलीवरी 25 मार्च के आसपास होने वाली थी। दोनों के पहले बच्चे को लेकर उनके साथ ही पूरा परिवार काफी खुश था लेकिन इस हादसे ने परिजन की खुशियां छीन ली। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।