8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां चलती है खाकी की दादागिरी! बोलते हैं- महीने के 2 हजार रुपए दो या ये काम बंद करो

अंबिकापुर की टै्रफिक पुलिस व गांधीनगर एसआई की अवैध वसूली से परेशान टैक्सी चालकों ने की हड़ताल, नेता प्रतिपक्ष से की शिकायत

2 min read
Google source verification
Taxi driver

Taxi driver on strike

बिश्रामपुर. बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के बीच किसी तरह अपना व परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले क्षेत्र के टैक्सी चालक इन दिनों ट्रैफिक पुलिस व गांधीनगर पुलिस की अवैध वसूली से परेशान हैं। वसूली में संलिप्त पुलिस अधिकारी कहते हैं कि या तो 2 हजार रुपए महीने के फिक्स कर दो या टैक्सी चलाना बंद कर दो। पुलिस के इस व्यवहार से नाराज क्षेत्र के सभी टैक्सी चालकों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल कर मामले की शिकायत नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को प्रेषित की है।


गौरतलब है कि क्षेत्र के 2 दर्जन से भी अधिक युवा जो कहीं रोजगार नहीं मिलने पर टैक्सी चलाकर अपनी व परिवार की आजीविका चला रहे हैं। नियमानुसार अपने वाहनेां के सारे कागजात पूर्ण कर रोजी-रोटी के लिए प्रतिदिन टैक्सी चालक सूरजपुर से अंबिकापुर सवारी ले जाते हैं।

टैक्सी चालकों का आरोप है कि अंबिकापुर स्थित बनारस चौक व एनएच पर कहीं भी चेकिंग के नाम पर वाहन रुकवाकर ट्रैफिक विभाग के एसआई सचितानंद श्रीवास्तव, मुंशी जोगीराम पैंकरा व गांधीनगर एसआई अब्दुल मुनाफ द्वारा बिना रसीद के ही रुपए वसूले जाते हैं। वहीं जब टैक्सी चालकों द्वारा उक्त राशि नहीं देने की बात की जाती है या फिर सवाल-जवाब किया जाता है तो उनके द्वारा धमकी दी जाती है कि यदि रुपए नहीं दोगे तो तुम्हारे वाहन में जबरन मिट्टी तेल डालकर कार्रवाई की जाएगी।

यदि वाहन चलाना है तो 2 हजार रुपए महीना फिक्स करो या फिर अपनी टैक्सी बंद करो। इस तरह की धमकियों से परेशान होकर गुरुवार को क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक टैक्सी चालकों ने हड़ताल कर दी।

हड़ताल व शिकायत करने वालों में रंजीत सिंह, निक्की साहू, सोनू रावत, बाबूलाल तिवारी, जावेद, बबलू सोनी, गुड्डू जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल, बिगन सोनी, अहमद रजक, आलम अंसारी, निजाम खान, इस्तेखार अंसारी, राजू बई, ब्रजलाल, पंकज, राजू पटेल, श्याम कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


जहां करना है कर लो शिकायत
टैक्सी चालकों ने अंबिकापुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को लिखित शिकायत पत्र प्रेषित कर अवैध वसूली से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। टैक्सी चालकों ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा यह भी धमकी दी जाती है कि जहां शिकायत करना है कर दो, हमारा कुछ नहीं होने वाला।