
CG Election 2023: प्रतापपुर सीट पर कांग्रेस के बागी ने वापस लिया नाम, चुनावी मैदान में 3 सीट पर 42 उम्मीदवार
सूरजपुर। CG Election News: नाम वापसी के अंतिम तिथि के दिन विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर से 02, भटगांव से 03 एवं प्रतापपुर 06 से 02 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। इसके साथ ही प्रेमनगर से 12, भटगांव से 17 एवं प्रतापपुर से 13 अभ्यर्थी अर्थात कुल 42 अभ्यर्थी चुनावी मैदान मे हैं। इसके साथ ही सभी को दलीय संबद्धता के आधार पर प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं। प्रतापपुर विधानसभा में टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल करने वाले रामदेव जगते ने भी पार्टी की समझाइश के बाद नाम वापस ले लिया है।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से सात अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद भटगांव विधानसभा में सर्वाधिक 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि प्रेमनगर में 12 और प्रतापपुर में 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन प्रेमनगर से संतोष कुमार रवि, वीरेंद्र कुमार, भटगांव से अमरनाथ सिंह, मोहित राम राजवाडे़, शिवकुमार साहू, प्रतापपुर से देव साय पोया, रामदेव जगते ने नामांकन वापस लिया है। इसके बाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में 42 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे।
इसमें प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी, कांग्रेस से खेलसाय सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कोतमा, गोंगपा से जयनाथ केराम, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से तिलेश्वरी सांडिल्य, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अंगद श्रीवास, खेलसाय, गणेश सिंह उरे, भूलन सिंह, राजेश कुमार जगते, सूरज रवि, संतोष विश्वकर्मा शामिल हैं।
Published on:
03 Nov 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
