20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसईसीएल दफ्तर पहुंची युवती जवाब सुन हो गई शर्मसार, पहुंची थाने

Joining letter: एसईसीएल में नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर (Job joining letter) लेकर पहुंची थी छात्रा, ज्वाइनिंग लेटर देखकर दफ्तर में पदस्थ कर्मचारी ने बताई उक्त लेटर (Joining letter) की सच्चाई, पिता-पुत्र समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

2 min read
Google source verification
Fake joining letter

Demo pic

विश्रामपुर. Joining letter: एक युवती नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसईसीएल के दफ्तर पहुंची थी। उसने वहां मौजूद कर्मचारी को ज्वाइनिंग लेटर दिखाते हुए नियुक्ति देने की बात कही। लेटर देखते हुए कर्मचारी ने कहा कि ज्वाइनिंग लेटर तो फर्जी है। यह बात सुनकर युवती को शर्मिंदा (Shameful) होना पड़ा और वह वहां से बैरंग लौट गई। इसके बाद युवती सीधे थाने पहुंची और पिता-पुत्र समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया। दरअसल एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने युवती से साढ़े 4 लाख रुपए लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर युवती ने जब दबाव बनाया तो उन्होंने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर उसे थमा दिया था।


सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी आवास क्रमांक 266 निवासी 30 वर्षीय युवती अल्मा रेनू टोप्पो पिता जय नाथ टोप्पो ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि कैलाशपुर निवासी पिता-पुत्र संतोष कुमार सोनवानी व यशवंत कुमार सोनवानी सहित रायगढ़ निवासी निलेश बहरा, भटगांव निवासी सूरज गुप्ता द्वारा करीब 1 साल पूर्व एसईसीएल कंपनी (SECL company) में नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेते हुए उससे साढ़े 4 लाख रुपए लिए गए थे।

वहीं समय गुजरने के बाद जब युवती द्वारा नौकरी के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो आरोपियों ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया।

यह भी पढ़ें: Breaking News: रक्षाबंधन पर्व मनाने घर आ रहे ISRO का युवा वैज्ञानिक रहस्यमय ढंग से गायब, मचा हडक़ंप


दफ्तर पहुंची तो लेटर के फर्जी होने का चला पता
धोखेबाजों (Fraud) द्वारा नौकरी के लिए दिया गया ज्वाइनिंग लेटर लेकर युवती एसईसीएल के कार्यालय (SECL office) गई। यहां उसने वहां मौजूद व्यक्ति को ज्वाइनिंग लेटर थमाया और नियुक्ति दिलाने की बात कही।

ज्वाइनिंग लेटर देख उसने कहा कि यह तो फर्जी (Fake joining letter) है। तब युवती को पता चला कि उससे ठगी की गई है। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 120 बी व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: जमीन में गड़ा धन निकालने आए लोग हो गए मालामाल, जिन्होंने निकलवाया वे हुए कंगाल