
Demo pic
विश्रामपुर. Joining letter: एक युवती नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसईसीएल के दफ्तर पहुंची थी। उसने वहां मौजूद कर्मचारी को ज्वाइनिंग लेटर दिखाते हुए नियुक्ति देने की बात कही। लेटर देखते हुए कर्मचारी ने कहा कि ज्वाइनिंग लेटर तो फर्जी है। यह बात सुनकर युवती को शर्मिंदा (Shameful) होना पड़ा और वह वहां से बैरंग लौट गई। इसके बाद युवती सीधे थाने पहुंची और पिता-पुत्र समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया। दरअसल एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने युवती से साढ़े 4 लाख रुपए लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर युवती ने जब दबाव बनाया तो उन्होंने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर उसे थमा दिया था।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी आवास क्रमांक 266 निवासी 30 वर्षीय युवती अल्मा रेनू टोप्पो पिता जय नाथ टोप्पो ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि कैलाशपुर निवासी पिता-पुत्र संतोष कुमार सोनवानी व यशवंत कुमार सोनवानी सहित रायगढ़ निवासी निलेश बहरा, भटगांव निवासी सूरज गुप्ता द्वारा करीब 1 साल पूर्व एसईसीएल कंपनी (SECL company) में नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेते हुए उससे साढ़े 4 लाख रुपए लिए गए थे।
वहीं समय गुजरने के बाद जब युवती द्वारा नौकरी के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो आरोपियों ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया।
दफ्तर पहुंची तो लेटर के फर्जी होने का चला पता
धोखेबाजों (Fraud) द्वारा नौकरी के लिए दिया गया ज्वाइनिंग लेटर लेकर युवती एसईसीएल के कार्यालय (SECL office) गई। यहां उसने वहां मौजूद व्यक्ति को ज्वाइनिंग लेटर थमाया और नियुक्ति दिलाने की बात कही।
ज्वाइनिंग लेटर देख उसने कहा कि यह तो फर्जी (Fake joining letter) है। तब युवती को पता चला कि उससे ठगी की गई है। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 120 बी व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Published on:
12 Aug 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
