scriptजमीन में गड़ा धन निकालने आए लोग हो गए मालामाल, जिन्होंने निकलवाया वे हुए कंगाल | People maalamal who take out buried money, thoose poor who removed | Patrika News

जमीन में गड़ा धन निकालने आए लोग हो गए मालामाल, जिन्होंने निकलवाया वे हुए कंगाल

locationसुरजपुरPublished: Aug 07, 2022 08:34:03 pm

Buried money: बैंक कर्मचारी को 3-4 युवकों ने जमीन में गड़ा धन (Buried money in land) निकालने का दिया था झांसा, तंत्र-मंत्र से रुपए निकालने रची पूरी साजिश, गड़ा धन लेने के चक्कर में बैंक कर्मी के साथ ही अन्य लोगों ने गंवा दिए 14 लाख रुपए

Big swindle

Demo pic

सूरजपुर. Buried money: तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद तंत्र मंत्र के झांसे में लोग आने से नहीं बच पा रहे है। ओडग़ी ब्लॉक के खोड़ में जमीन में सोने का हंडा गड़ा होने व उसे निकालने के नाम पर 14 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कथित तांत्रिक के कुछ सहयोगियों को हिरासत में लिया है। दरअसल सेंट्रल बैंक में बीसी का काम करने वाले अभिषेक प्रताप सिंह के साथ ठगी हुई है। ठगी (Swindle) का शिकार नगर के कुछ और लोग भी हुए है पर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज नही कराई है। अभिषेक द्वारा कोतवाली थाने में दी गई शिकायत के अनुसार कोरबा के विमल सिंह ठाकुर, नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार, अशोक दास द्वारा तंत्र-मंत्र के माध्यम से जमीन में गड़ा धन निकलवाने हेतु 14 लाख 9 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। इस पर पुलिस ने धारा 417, 420, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सूरजपुर जिले के ग्राम खोंड़ निवासी अभिषेक प्रताप सिंह पिता विजय कुमार सिंह 27 वर्ष सेन्ट्रल बैंक महगवां में बीसी के पद पर है। उसने बताया कि 21 जून को बैंक में था। इसी दौरान कोरबा निवासी विमल सिंह ठाकुर मुझसे मिला। बातचीत के दौरान बोला कि मैं एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो तंत्र विद्या के माध्यम से जमीन में गड़ा धन को निकालता है जिसके झांसे में मैं आ गया।
कुछ दिनों बाद मुझसे मिलाने विमल सिंह ठाकुर अपने साथ तांत्रिक नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार कार क्रमांक सीजी 12 एवाई 7074 में सूरजपुर आए। नरेश कुमार पटेल बोला कि वह जमीन में गड़े धन को निकालता है। मैं गड़ा धन निकाल कर दूंगा तो तुम मालामाल हो जाओगे।
तंत्र-मंत्र के लिए सामान लाना होगा उसके लिये पैसा चाहिए, यह कह कर सभी चले गए। फिर प्रलोभन में आए अभिषेक को विमल सिंह ठाकुर ने फोन किया कि पैसा भेजो। इस पर मैंने जमीन में गड़ा धन निकालने के लिये विमल सिंह ठाकुर को फोन पे पर 20 हजार रुपए दिए।
इसके दूसरे दिन कार में विमल सिंह ठाकुर, नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार सूरजपुर आए और मेरे साथ खोड़ गए। यह तंत्र-मंत्र किये और जमीन से एक हन्डा निकाला। उसे लाल कपड़े से बांधकर घर के एक कमरे में बंद कर चले गए।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं निकलीं कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, स्कूल बंद


4 लाख लेने के बाद की 10 लाख की डिमांड
हंडे को कमरे में बंद करने के बाद आरोपी बोले कि इसे कोई मत छूना। जब हम लोग तत्रं-मंत्र का कुछ सामान लेकर आएंगे, विधिवत पूजा करेंगे, तब सोना मिलेगा। यह कहकर कोरबा चले गए। दूसरे दिन शाम को विमल सिंह ठाकुर का फोन आया कि सामान लाने के लिये 4 लाख रुपए भेजो, इसके बाद अभिषेक ने व्यवस्था कर साढ़े 3 लाख रुपए भेजे।
इसके 3 दिन बाद तांत्रिक नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार व अशोक दास मनोज के कार से सूरजपुर आए और बोले कि 10 लाख दोगे तो पूजा करूंगाा।

इस पर अभिषेक ने 2 लाख, अभय सिंह निवासी झापर 2 लाख 50 हजार, निर्भय सिंह निवासी झापर 3 लाख, सविदेश सिंह निवासी खोुड 94 हजार, अशोक कुमार सिंह निवासी खोड़ ने १ लाख व तौफिक रजा सूरजपुर 20 हजार व इस्तखार खान ने २६ हजार रुपए मिलाकर कुल 9 लाख 90 हजार नरेश को दिए। इसके बाद चकमा देकर तीनों आरोपी भाग गए।

हंडे में भरी थी मिट्टी
जब हन्डा खोलकर उन्होंने तो मिटटी भरी थी। फिर ठगी का एहसास होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो