30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार करता हूं कहकर एक साल तक इज्जत से खेला, प्रेग्नेट हुई तो फेर लिया मुंह, बच्चे को जन्म दिया फिर सिखाई सबक

शादी समारोह से लौट रही 17 वर्षीय किशोरी को घर छोड़ा और पानी मांगने के बहाने किया था दुष्कर्म, फिर प्यार का इजहार कर करता रहा दुष्कर्म

2 min read
Google source verification
Rape accused arrested

Rape accused arrested

रामानुजनगर. शादी समारोह में मिली एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर गांव का ही एक युवक एक साल तक दैहिक शोषण करता रहा। इससे किशोरी गर्भवती हो गई। जब किशोरी ने ये बात युवक को बताई तो उसने किसी और को इसे बताने को लेकर धमकी दी। किशोरी ने अपनी मां को पूरी बात बता दी।

इसी बीच 24 अक्टूबर को किशोरी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। इस मामले में पीडि़ता व परिजन की रिपोर्ट पर रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


ग्राम पिवरी की एक 17 वर्षीय किशोरी 1 जून 2017 को गांव में ही किसी के घर शादी कार्यक्रम में गई थी। यहां से वह गांव की एक अन्य महिला के साथ पैदल घर जा रही थी, तभी रास्ते में नरेंद्र सिंह मिला। उसने अपनी बाइक पर दोनों को घर छोडऩे के नाम पर बैठा लिया। पहले उसने महिला को उसके घर छोड़ा, फिर किशोरी को उसके घर ले गया।

यहां पहुंचकर उसने किशोरी से गुड़ाखु और पानी मांगा, फिर मौका पाकर घर की बाड़ी में किशोरी को जबरन ले जाकर दुष्कर्म किया। वह ये बात किसी को नहीं बताने की धमकी देकर चला गया। दो-तीन बाद वह फिर किशोरी से मिला और उससे प्रेम करने की बात कहकर उसे एक मोबाइल दिया। इस दौरान उसने फिर किशोरी का दैहिक शोषण किया।

उसने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और मोबाइल पर बात करके एक साल तक दैहिक शोषण करता रहा। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात आरोपी को बताई तो उसने धमकी दी कि यह बात किसी को नहीं बताओगी लेकिन किशोरी ने यह बात अपनी मां को बता दी।

परिजन कुछ कर पाते कि 24 अक्टूबर को सुबह किशोरी के पेट में दर्द उठने पर उसे परिजन श्रीनगर अस्पताल ले गए। यहां से उसे सूरजपुर रेफर कर दिया गया। यहां किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया। २६ अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद किशोरी ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले में रामानुजनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेंद्र सिंह पिता रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) (एन), 376 सी, 506 व पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।

यहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में रामानुजगंज थाना प्रभारी ए टोप्पो, एसआई निर्मल वर्मा, रश्मि सिंह, रविंद्र भारती, अकरम मोहम्मद व तेरेसा तिग्गा शामिल रहे।