2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे भाई की प्रैग्नेंट पत्नी से जेठ ने किया दुष्कर्म, दरिंदगी से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

रिश्तों का हवाला देकर गिड़गिड़ाती रही पीडि़ता लेकिन जेठ पर सवार थी हवस की भूख, छोटा भाई गया था घर से बाहर

2 min read
Google source verification
Pregnant lady

Pregnant lady

सूरजपुर. सूरजपुर जिले के ग्राम समौली में भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी के साथ उस समय दुष्कर्म किया, जब वह घर में अकेली थी। इस दौरान उसका भाई गांव में घूमने गया था। छोटे भाई की पत्नी उसके सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन जेठ हवस में अंधा हो गया था।

इस दरिंदगी से छोटे भाई की पत्नी के गर्भ में पल रहे 2 माह के अजन्मे शिशु की मौत भी हो गई। घटना के एक सप्ताह के भीतर गर्भपात होने के बाद पीडि़ता ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना को लेकर समौलीपारा के लोगों में रोष व्याप्त है।


सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम केंवरा के समौलीपारा के एक व्यक्ति ने हफ्ते भर पहले अपने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी के साथ उस समय अनाचार किया, जब वह घर पर अकेली थी। आरोपी का छोटा भाई दिमागी रूप से कमजोर है। घटना के दिन वह गांव में ही कहीं घूमने गया था तब उसकी गर्भवती पत्नी घर पर अकेली थी।

इसका फायदा उठाकर आरोपी ने अपने छोटे भाई की पत्नी को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। इस दौरान छोटे भाई की पत्नी रिश्तों का हवाला देकर उसे ऐसा नहीं करने के लिए गिड़गिड़ाती रही, पर इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ।

वहीं उसके पेट में पल रहे दो माह के अजन्मे शिशु की मौत गर्भपात के कारण हो गई। पीडि़ता ने गर्भपात हो जाने पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी मां को दी।


पीडि़ता की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट
अपनी बेटी के साथ हुई इस घटना के बाद मां ने उसके ससुराल में जानकारी देकर खूब खरी-खोटी सुनाई और पीडि़ता को पुलिस पास लेकर गई। रिपोर्ट पर भैयाथान पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 376-2, 376-एफ, 376-एच व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात व आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। इस घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ले में रोष का वातावरण है।