11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर खेल रही 2 बच्चियों को कार चालक ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत

Car Accident: कार एक्सीडेंट में बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार चालक रामजीत चेरवा को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Surajpur Accident: घर के बाहर खेल रही 2 बच्चियों को कार चालक ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत

Surajpur Accident: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमपुर में शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही दो मासूम बालिकाओं को नशे में धुत कार चालक ने रौंद दिया। गंभीर चोटें आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Surajpur Accident: दोनों मासूम बच्चियों को कुचला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करमपुर निवासी अक्षय कुमार चेरवा की 3 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी व सुखराम चेरवा की ढाई वर्षीय पुत्री माही शुक्रवार की शाम 7 बजे दादी की उपस्थिति में घर के बाहर दरवाजे के पास खेल रहीं थीं। तभी कार चालक आरोपी रामजीत चेरवा ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों मासूम बच्चियों को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें: Surajpur Road Accident: NH पर बड़ा हादसा! टायर फटने से गाड़ी पलटी, तीन की मौत, 2 घायल

इससे बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार चालक रामजीत चेरवा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से हादसा हुआ।

नशे में धुत था कार चालक

Surajpur Accident: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से हादसा (Car crushed 2 girl child) हुआ। इधर एक ही परिवार की 2 बच्चियों की मौत से परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है। शनिवार को गमगीन माहौल में बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग