14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला एसडीएम ने सोसायटी का गोदाम खुलवाया तो चूहे लगा रहे थे दौड़, जमकर लगाई फटकार

औचक निरीक्षण पर पहुंचीं एसडीएम ने अव्यवस्था देख दुकान संचालक को लगाई फटकार, जारी की कारण बताओ नोटिस

2 min read
Google source verification
SDM raided in ration shop

SDM in ration shop

सूरजपुर. सोसायटी समय पर नहीं खुलने सहित अन्य शिकायत की जांच करने महिला एसडीएम राशन दुकान पहुंची थीं। 12 बजे तक दुकान बंद होने पर उन्होंने सोसायटी संचालक को तलब किया। जब उन्होंने सोसायटी का गोदाम खुलवाया तो चावल जमीन बिखरे पड़े थे। चूहे भी गोदाम में दौड़ लगा रहे थे। चूहों ने जमीन खोदकर राशन बर्बाद किया था।

यह देख वे सोसायटी संचालक पर भड़क गईं। उन्होंने इस अव्यवस्था पर सोसायटी संचालक को फटकार लगाई। उन्होंने औचक निरीक्षण में ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। इसके बाद उन्होंने सोसायटी संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


भैयाथान एसडीएम ज्योति सिंह ने ग्राम पंचायत नवापारा शिवप्रसादनगर के ग्रामीणों की शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान नावापारा का औचक निरीक्षण किया। यहां मौके पर उचित मूल्य दुकान नावापारा दोपहर 12 बजे बंद पाई गई। उनके द्वारा सरपंच के माध्यम से दुकान संचालक को बुलाकर दुकान खुलवाया गया।

यह भी पढ़ें : गैर मर्द से संबंध के शक में पत्नी को बेडरूम में दी खौफनाक सजा, ठिकाने लगाने से पहले खुल गया राज

उचित मूल्य दुकान के अन्दर खाद्यान्न बिखरे हुए एवं धूल मिट्टी से सना देखकर दुकान संचालक को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई। चूहों द्वारा पूरे गोदाम में मिट्टी खोदकर खाद्यान्न को बरबाद किया जा रहा था, जिसकी सफाई नहीं की जा रही थी। ग्रामीणोंद्वारा एकमत से राशन दुकान प्रतिदिन देरी से खुलने एवं नियमित रूप से नही ंखुलने की शिकायत एसडीएम से की गई।


दस्तावेज की जांच में मिली गड़बड़ी
एसडीएम ने जब राशन दुकान के दस्तावेजों की जांच की तो उसमें भी गड़बड़ी पाई गई। दस्तावेज की जांच करने पर माह मई एवं जून में सभी ग्रामीणों को केरोसिन का वितरण नहीं किया जाना पाया गया। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न में स्टॉक में कमी पाई गई। इस पर एसडीएम ने दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।