7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुनि शांतिसागर ने दायर की जमानत याचिका

युवती से दुष्कर्म का मामला

2 min read
Google source verification
patrika photo

मुनि शांतिसागर ने दायर की जमानत याचिका

सूरत. वड़ोदरा की युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार और आठ महीने से न्यायिक हिरासत में कैद जैन मुनि शांतिसागर ने मंगलवार को अधिवक्ता कल्पेश देसाई के जरिए सेशन कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की। इस पर संभवत: बुधवार को सुनवाई होगी।


चार्जशीट पेश होने के बाद मुनि ने कोर्ट से नियमित जमानत के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने नामंजूर कर दी थी। इसके बाद मुनि ने उच्च न्यायालय में अपील की थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने उच्च न्यायालय को बताया था कि वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है तथा कुछ और जांच भी करनी है। कोर्ट ने 27 मई तक संबंधित विभागों से रिपोर्ट हासिल करने और इसके बाद अभियुक्त को दोबारा सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने के निर्देश दिए थे। अब पुलिस को वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मंगलवार को मुनि ने दोबारा सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की। गौरतलब है कि मुनि की अनुयायी वड़ोदरा निवासी 19 वर्षीय युवती ने अक्टूबर में अठवा थाने में जैन मुनि के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जैन मुनि को गिरफ्तार कर लिया था।


औपचारिक रहेगी पहली बैठक
सूरत. नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद गुरुवार को होने जा रही स्थाई समिति की पहली बैठक औपचारिक रहेगी। बैठक के एजेंडे में पुरानें कामों को समझने के प्रस्तावों पर ही फोकस है। इसी क्रम में ऑडिट ऑब्जेक्शंस को समझने का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल किया गया है। साथ ही, मनपा में अस्थाई पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय किया जाएगा।
øøø

लिंबायत जोन में कम रहेगा पानी का प्रेशर


सूरत. लिंबायत जोन में आगामी दिनों में पानी को लेकर लोगों को मुश्किल झेलनी पड़ सकती है। मनपा के हाइड्रोलिक विभाग ने इस आशय की सूचना जारी कर बताया है कि २२ जून को इस क्षेत्र के कुछ इलाकों में पानी का प्रेशर कम रहेगा। इस क्षेत्र में मनपा प्रशासन निर्धारित समय पर ही पानी की आपूर्ति करता है। ऐसे में लोग निर्धारित अवधि में दिनभर की जरूरत का पानी जमा कर रख लेते हैं। जब प्रेशर कम होगा तो लोगों के लिए पानी जमा कर पाना आसान नहीं होगा।