
SURAT EDUCATION : विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए सीबीएसइ का अनोखा प्रयास
सूरत.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के प्रश्नपत्र में 20 अंकों के ओबजेक्टिव प्रश्न होंगे। सेम्पल पेपर तैयार कर स्कूलों को सूचित कर दिया गया है। स्कूल नई प्रणाली के अनुसार विद्यार्थियों से तैयारी करवाने में जुट गए है।
बोर्ड परीक्षा पास आते ही विद्यार्थियों पर तनाव हावी हो जाता है। हेल्पलाइन पर फोन कॉल की संख्या बढ़ जाती है। इस तनाव को दूर करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सीबीएसइ ने 2020 की परीक्षा के प्रश्न पत्रों में बड़ा बदलाव किया है। 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 20 अंकों के ओबजेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थी को नई प्रणाली से अवगत कराने के लिए सेम्पल पेपर तैयार किए गए हैं। स्कूलों को नई प्रणाली के बारे में जानकारी दे दी गई है। सभी एमसीक्यू पाठ्य पुस्तकों से ही पूछे जाएंगे। विद्यार्थी इन ओबजेक्टिव प्रश्नों में स्कोर कर सकें, इसके लिए तैयारी करवाना शुरू कर दिया गया है।
प्री-बोर्ड एक्जाम में हो जाएगी प्रेक्टिस
बोर्ड की ओर से नई प्रणाली के कई प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। इन सेम्पल पेपर के आधार पर स्कूल और विद्यार्थी तैयारी कर रहे हैं। बोर्ड एक्जाम से पहले स्कूलों की ओर से बोर्ड के विद्यार्थियों का प्री-बोर्ड एक्जाम होता है। इसमें भी नई प्रणाली के प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। इससे बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की प्रेक्टिस हो जाएगी।
SURAT EDUCATION : अब १२वीं पास करने के लिए सरकार करेगी सहाय
विद्यार्थियों के मन से बोर्ड का फोबिया दूर करने के लिए प्रश्न पत्रों में बदलाव किया गया है। नई प्रणाली से विद्यार्थी ध्यानपूर्वक किताबें पढ़ पाएगा और आसानी से अंक हासिल कर पाएगा।
डेविड सोलंकी, प्राचार्य, रायन स्कूल
Published on:
24 Sept 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
