12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेनेवा ओपन टेनिस : एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता साल का पहला खिताब, फाइनल में निकोलस जैरी को दी मात

मैच में बारिश ने डाली दो बार बाधा ज्वेरेव इस साल सिर्फ दो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं फ्रेंच ओपन से पहले इस टूर्नामेंट के जरिये लौटे लय में

2 min read
Google source verification
alexander zverev

जेनेवा ओपन टेनिस : एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता साल का पहला खिताब, फाइनल में निकोलस जैरी को दी मात

जेनेवा : जेनेवा ओपन टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने तीन सेटों तक चले एक कड़े मुकाबले में चिली के निकोलस जैरी को 6-3, 3-6, 7-6 (10-8) से मात देकर खिताब जीता। इस तरह उन्होंने इस साल खिताब का अपना सूखा समाप्त किया। यह इस सीजन का उनका पहला खिताब है। इसी के साथ विश्व वरीयता क्रम में पांचवें नंबर का यह खिलाड़ी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन चैम्पियनशिप के पहले अपनी लय में भी लौट आए।
इतना ही नहीं, वह इस साल सिर्फ दो टूर्नामेंट के अंतिम चार तक पहुंच पाए हैं।

इन्हें भी पढ़ें : विंबलडनः युगल में हाथ आजमा सकते हैं एंडी मरे

बारिश के कारण दो बार रोकना पड़ा मैच

बारिश के कारण इस मुकाबले को दो बार रोकना पड़ा। इसके बावजूद ज्वेरेव ने अपनी लय बिगड़ने नहीं दी। हालांकि इस वजह से मैच काफी लंबा खींच गया और दो घंटे और 37 मिनट तक चला। तीन सेट तक चले इस मुकाबले का पहला सेट ज्वेरेव ने 6-3 से जीता। इसके बाद पलटवार करते हुए निकोलस ने दूसरे सेट 3-6 से अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे का संघर्ष हुआ। एक-एक गेम के लिए दोनों को काफी संघर्ष करना पड़ा। मैच 6-6 से बराबरी पर गया इसके बाद टाई ब्रेकर (10-8) में मैच प्वाइंट बचाते हुए ज्वेरेव ने यह सेट 7-6 से जीतकर सीजन की पहली ट्रॉफी पर भी अपना नाम लिखा लिया।

इन्हें भी पढ़ें : एटीपी रैंकिंग : इटैलियन ओपन में राफेल नडाल से हार के बावजूद नोवाक जोकोविक शीर्ष पर कायम

रैंकिेंग में काफी पीछे होने के बावजूद निकोलस ने दी कड़़ी टक्कर

निकोलस विश्व रैंकिंग में काफी पीछे हैं, जवेरेव जहां पांचवें स्थान पर हैं, वहीं निकोलस की रैंकिंग 75वीं है। इसके बावजूद उन्होंने ज्वेरेव को बराबरी की टक्कर दी। दुर्भाग्यशाली रहे कि वह टाई-ब्रेकर में चूक गए।

इन्हें भी पढ़ें : नंबर वन जोकोविक को पछाड़ राफेल नडाल ने अपने नाम किया इटली ओपन का खिताब