
नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को डेविस कप के एशिया/ओसनिया ग्रुप के दूसरे राउंड में चीन को 3-2 से हरा दिया। भारत पहले दिन अपने दोनों मुकाबले हार कर 0-2 से पीछे था लेकिन दूसरे दिन उसने अपने सभी तीन मुकाबले जीतते हुए चीन को मात दे दी। दिन के पहले मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने माउ जिन गोंग और झांग जी को 5-7, 7-6(5), 7-6(3) से मात देकर भारत की वापसी की उम्मीद जगाई।
पेस ने रचा इतिहास डेविस कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी
इस जीत के साथ भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ पेस ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है। पेस ने चीन को हारते हुए डेविड कप टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की वे इस टूर्नामेंट के सबसे सफल युगल खिलाड़ी बन गए हैं। इस जीत के साथ पेस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
डेविस कप में 44 साल के पेस की यह 43वीं जीत है
साल 1990 में जीशान अली के साथ डेविस कप में पदार्पण करने वाले पेस 44 साल के हैं और ये उनकी डेविस कप में 43वीं जीत है। भारत इस समय डेविस कप में चीन से 1-2 से पीछ है। उसे अभी डेविस कप में दो एकल मुकाबले और खेलने हैं। शुक्रवार को हुए मुकाबले में रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन रामकुमार रामनाथन ने कल की हार से वापसी करते हुए डी वू को 7-6(4), 6-3 से मात दी। इस जीत के साथ स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। आखिरी मैच में भार गुणास्वरन प्रजनेश पर था जिन्होंने यिबिंग वू को 6-4, 6-2 से मात देकर भारत को हार से निकालते हुए जीत दिलाई।
Updated on:
07 Apr 2018 05:40 pm
Published on:
07 Apr 2018 05:38 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
