31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: खरगापुर में उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी चुनाव हार गए

गली-मोहल्लों में पटाखे की आवाज गूंज रही थी तो मतदाताओं के अंदर ‘बारूद’ भरी हुई। जनता क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मुखर है।

2 min read
Google source verification
khargapur-chunav.png

khargapur vidhan sabha chunav


खरगापुर विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला इसलिए भी था क्योंकि यहां से पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे चुनाव मैदान में थे। भाजपा ने राहुल सिंह लोधी को चुनाव मैदान में उतारा था। उन्हें 75 हजार 622 वोट मिले। जबकि कांग्रेस की चंदा सुरेंद्र सिंह गौर को 83 हजार 739 वोट मिले।इसी सीट पर तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्यारेलाल सोनी को 12 हजार 174 वोट मिले, जबकि चौथे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी की शिखा हृदेश कुशवाह को 8559 वोट मिले। शुक्रवार को चल रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक 52.22 फीसदी मतदान हो गया था। जबकि देर शाम तक कुल 74.05 फीसदी मतदान हुआ।

इससे पहले, खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान से पहले सुस्ती सी छाई हुई थी। चुनाव से ज्यादा दिवाली का शोर मिला। गली-मोहल्लों में पटाखे की आवाज गूंज रही थी तो मतदाताओं के अंदर ‘बारूद’ भरी हुई। जनता क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मुखर है। समस्याओं का अंबार ऐसा है कि जिससे बात करो, वह बम की तरह फट पड़ता है। मुख्य मुकाबला उमा भारती के भतीजे मंत्री राहुल सिंह लोधी और चंदा सुरेंद्र सिंह गौर में है। दोनों एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके हैं।


प्रसिद्ध जैन तीर्थ अहारजी से हमने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। पुलिया के पास दुकानों पर बैठे कल्लू और सुरेद्र यादव से पहली मुलाकात हुई। बात करने पर बोले काहे का विकास- हमाई दहरी पर बानसुजार बांध बना है, लेकिन आसपास के गांव प्यासे हैं। हमरे लिए ही सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है। आवारा मवेशी इतने घूम रहे हैं कि फसल बचाना कठिन है। इसको लेकर रोज के झगड़े हो रहे हैं। बातों-बातों में दो-चार लोग और आ गए। बोले यहां रोड नजर आ रहा है। अंदर के गांवों के जाकर देखो गड्ढे ही गड्ढे नजर आएंगे।

उमा भारती के भतीजे को इस बार कौन दे रहा है चुनौती, दिलचस्प हो गया चुनाव

प्रमुख मुद्दे
राहुल सिंह लोधी, भाजपा

चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, कांग्रेस


MP Election 2023 : क्या पिछली हार का बदला ले पाएगी कांग्रेस, उमा भारती के भतीजे से है मुकाबला ?
mp election 2023 अंतिम दौर में चुनाव प्रचारः चार जिलों के तूफानी दौरे पर अमित शाह