22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान रहें ! घूम रहा है झोली वाला बाबा, बच्चों को करता है टारगेट

बाबा के भेष में आए बदमाश ने बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश की...

2 min read
Google source verification
baba.jpg

टीकमगढ़. हम अक्सर छोटे बच्चों को डराने के लिए झोली बाबा की कहानी सुनाते हैं। उनसे कहते हैं कि जो कोई भी शैतानी करता है या फिर मम्मी-पापा की बात नहीं मानता है उसे झोली वाला बाबा उठाकर ले जाता है। लेकिन वास्तव में एक ऐसी घटना सामने आई है जो सावधान कर देने वाली है। मामला टीकमगढ़ जिले का है जहां बाबा के भेष में आए एक बदमाश ने ट्यूशन से लौट रहे 12 साल के बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश की। गनीमत रही कि वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया।

सावधान रहें..घूम रहा है झोली वाला बाबा
मामला टीकमगढ़ जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव का है जहां एक 12 साल का अजेन्द्र कुशवाहा ट्यूशन पढ़ कर घर जा रहा था। इसी दौरान साधू के भेष आए व्यक्ति ने रेलवे लाइन के पास उसे अगवा करने की कोशिश की। बच्चे ने बताया कि वो साधू के भेष में था और उसने सबसे पहले पैसे छुड़ाए और फिर शर्ट उतारकर उसके हाथ बांधने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान जब उसने जोर जोर से चिल्लाना शुरु किया तो कुछ लोग आ गए और बदमाश उसे छोड़कर भाग गया।

यह भी पढ़ें- छात्रा का आरोप- 'प्रोफेसर ने हाथ पकड़कर खींचा, किस करने की कोशिश की'

लोगों और पुलिस ने की तलाश, नहीं लगा हाथ
छात्र अर्जेन्द्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूर भागते हुए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश भाग चुका था। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी। वहीं सरसेड़ गांव में कार सवार एक साधुओं की टोली को ग्रामीणों ने पकड़ा, लेकिन छात्र द्वारा पहचान से इनकार करने टोली को जाने दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हंड्रेड डायल को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी की तलाश की गई, लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।

यह भी पढ़ें- देखे रहे हैं रेल मंत्री जी...रेल मंडलों के झगड़े में यात्रियों की हो रही फजीहत, पहली ही यात्रा में नई ट्रेन में विवाद