
कल्कि 2898 एडी पर आया अपडेट
Kalki 2898 AD: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म से जुड़ी छोटी-छोटी खबरों पर अपडेट रहते हैं। इस फिल्म में प्रभास के नाम से लेकर उनका रोल क्या होगा इसका हर कोई यह जानना चाहता है। ऐसे में मेकर्स ने जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है इसमें उन्होंने काफी सारी जानकारी शेयर की है। साथ ही मेकर्स ने एक और बड़ी चीज अनाउंस की है।
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर 27 जून को रिलीज होगी। उससे पहले हर दिन या कह सकते हैं हर हफ्ते फिल्म के बारे में नई-नई चीजें आ रही है। मेकर्स ने अब प्रभास के फिल्म के किरदार को सबके सामने लाने का फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने फैंस को फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार से रूबरू कराया था। उनके धांसू किरदार के बाद फैंस प्रभास और दीपिका पादुकोण के किरदार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मेकर्स ने ये भी बताया है कि 18 मई यानी आज शाम 5 बजे स्क्रैच का चौथा एपिसोड रिलीज किया जाएगा, जिसमें 'बुज्जी' नाम का खुलासा होगा। इस पोस्ट के बाद फैंस एक दिलचस्प वीडियो के आने की भी उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से हो रहा है।
Published on:
18 May 2024 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
