2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGF फेम हरीश राय की कैंसर से मौत, पेट में भर गया था पानी, गले पर आ गई थी सूजन

Harish Rai Passed Away: एक्टर यश की फिल्म KGF के एक्टर हरीश राय का कैंसर से निधन हो गया है। उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और उनके पेट में पानी भर गया था।

2 min read
Google source verification
KGF Actor Harish Rai Dies

फिल्म KGF के एक्टर हरीश राय का निधन

Harish Rai Dies: साल 2025 जाते-जाते एक बार फिर दुखद खबर देकर जा रहा है। KGF में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है। उन्होंने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर हरीश लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और फिर कैंसर के आगे एक्टर ने घुटने टेक दिए और इलाज के दौरान गुरुवार को बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में दम तोड़ दिया।

KGF एक्टर की कैंसर से हुई मौत (KGF Actor Harish Rai Dies)

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में हरीश राय ने तीन दशक से ज्यादा समय से अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी साल 1990 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'ओम' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने "डॉन रॉय" का आइकॉनिक किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच काफी फेमस हुआ था।

KGF के समय भी थी हालत खराब (Harish Rai Passed Away)

बता दें, हरीश राय जब KGF की शूटिंग कर रहे थे उस समय भी वह कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने खुद इस वजह का खुलासा किया था कि वह फिल्म में लंबी दाढ़ी रखे हुए थे ताकि अपने गले पर आई सूजन को छुपा सकें। वहीं, 'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, हरीश राय का कैंसर उनके पेट तक फैल गया था। इस वजह से वह बहुत कमजोर और पतले हो गए थे और उनके पेट में भी पानी भर गया था, जिससे उनकी हालत लगातार खराब हो रही थी।

कैंसर के चलते बनाई थी फिल्मों से दूरी (Harish Rai Movie)

हरीश राय ने कैंसर के कारण ही फिल्मों से दूरी बना ली थी और फिर KGF से फिल्मों में वापसी की थी, पर कैंसर फैलने लगा तो वह फिल्मों से फिर दूर हो गए थे।

हरीश राय ने तमिल और कन्नड़ दोनों भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया था। विलेन से लेकर भावुक पिता के किरदार तक, हरीश राय ने अपनी हर भूमिका से दर्शकों को खुश किया था। उनका निधन कन्नड़ सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्टर का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तस्वीरें शेयर कर अपने फेवरेट एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।