1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGF 2: मां को याद करके भावुक हुए रॉकी भाई, देखें ‘केजीएफ 2’ का ये नया गाना

साउथ अभिनेता यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज को लेकर बेताब हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। केजीएफ चैप्टर वन की सफलता के बाद दर्शकों के साथ फिल्म मेकर को भी इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 07, 2022

kgf chapter 2 new song yash launches new song of his film

kgf chapter 2 new song yash launches new song of his film

साउथ अभिनेता यश की फैंन फोलोइंग की बात करें तो यश की काफी अच्छी फैंन फोलोइंग हैं। बता दे कि एक तरफ जहां फैंस अपने चहेते स्टार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म के मेकर्स ने इसका नया गाना रिलीज कर दिया है।

बता दे कि मेकर्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। अभिनेता यश का बात करें तो अभिनेता स्टारकास्ट के साथ मुंबई में मौजूद हैं। बता दे कि स्टार कास्ट इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त है। इसी बीच फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नजर आने वाले एक्टर यश ने अपनी फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है।

यश ने इस फिल्म का गाना मुंबई के मल्टीप्लेक्स पर लॉन्च किया है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफा लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फलक तू गरज तू लिरिक्स वाले इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इस गाने को अभी तक 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। व्यूज देख कर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म को दर्शकों की और से कितना ज्यादा पंसद किया जा रहा हैं।

फिल्म की बात करें तो यह फिल्म देशभर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में 14 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।फिल्म में यश के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया है। फिल्म में उनके लुक को लोगों ने काफी पसंद किया था। उनके अलावा केजीएफ चैप्टर 2 में रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें- महमूदाबाद किले में चल रही थी गदर-2 की शूटिंग, आखिर क्यों अफसरों ने सेट पर पहुंचकर रुकवा दिया था