
Bhojpuri Movie
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए गायक और नायक रितेश पांडेय कि आगामी फिल्म 'किसमें कितना है दम' का ऑफिशियल ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चुका है। बता दें कि रितेश की इस मूवी के ट्रेलर ने यूट्यूब पर एक धमाकेदार एंट्री की है जिसे अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। रितेश पांडेय ने भोजपुरी की कई फिल्मों में हिट गाने भी दिए है। इससे पहले वह चिंटू पांडेय के साथ फिल्म 'ट्रक ड्राइवर 2' में काम कर चुके हैं।
फिल्म में भरपूर एक्शन और रोमांस
रितेश पांडे की आगामी फिल्म 'किसमें कितना है दम' में भरपूर एक्शन और रोमांस भी देखने के लिए मिलेगा। बता दें कि रितेश के साथ फिल्म में अभिनेत्री ज्योति शर्मा और सन्नी सिंह भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। मूवी के ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ लव स्टोरी और राजनीति से जुड़े मुद्दे को भी दिखाया गया है। बता दें कि मूवी की स्टोरी से जुड़े सभी किरदारो को बहुत ही खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म कि शूटिंग गुजरात के खूबसूरत शहर सूरत में की गई है।
फिल्म में अन्य लोग भी नजर आएंगे
बता दें कि श्याम घनश्याम इंटरनेशनल, गंगाणी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'किसमें कितना हैं दम' में रितेश पांडेय, सन्नी सिंह, ज्योति शर्मा के संग विपिन सिंह, संजय पांडेय, विपिन सिंह, सकीला मजीद, मिस्टर गांगाणी, हीरालाल कस्तूरजी प्रजापति, मुरली बाबू, अंकित पांडेय, शिव सिंह, संजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । इस फिल्म का निर्देशन चंदन सिंह और लेखन का कार्य अनिल विश्वकर्मा ने किया है। फ़िल्म में अविनाश झा घुंघुरू ने अपनी आवाज दी हैं। साथ ही फिल्म का प्रचार रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप कर रहे हैं।
Published on:
12 Jun 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
