
Rajinikanth
रजनीकांत की आगामी फिल्म 'काला' कानूनी विवाद में फंसती नजर आ रही है। मुंबई के एक पत्रकार ने इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है। इस पत्रकार का दावा है कि फिल्म में रजनीकांत जो किरदार निभा रहे हैं, वह रियल लाइफ में पत्रकार जवाहर नडार के पिता थिरावियम नडार का है।
किरदार को निगेटव दिखाया जा रहा:
पत्रकार जवाहर का आरोप है कि फिल्म में उनके पिता के किरदार को निगेटिव दिखाया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने अपने वकील के जरिए 30 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि फिल्म 'काला' में रजनीकांत एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
लिखित माफी और 101 करोड़ रुपए हर्जाना:
जवाहर ने मांग की है कि फिल्म के निर्माता लिखित में माफी मांगे और उन्होंने 101 करोड़ रुपए हजाने की मांग भी की है। फिल्म 'काला' 7 जून को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले भी इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या ने शेयर की ऐसी तस्वीर, फोटो देख खुद जान जाएंगे बच्चन परिवार से उनके रिश्ते की सच्चाई
कर्नाटक में बैन:
फिल्म 'काला' को कर्नाटक में बैन किर दिया गया है। कावेरी विवाद पर रजनीकांत का बयान आने बाद इस फिल्म को कर्नाटक में बैन किया गया। बता दें कि इस मामले में रजनीकांत ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर टिप्पणी की थी। इसके बाद कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया।
धनुष कर रहे प्रोड्यूस:
बता दें कि रजनीकांत की इस फिल्म को उनके दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं। यह एक बड़े बजट की फिल्म है।
Published on:
04 Jun 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
