
सालार एडवांस बुकिंग के आंकड़े आए सामने
Salaar Advance Booking Day 1: गुरुवार को शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो गई है। अब एक दिन बाद यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म सालार रिलीज होगी। डंकी और सालार में केवल एक दिन का गैप है और सालार की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड ने सभी कौ चौंका दिया है। Sacnilk ने अपनी ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार सालार की पहले दिन की एडवांस बुकिंग से लेकर पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताया है। कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन की गदर मचा देगी।
सालार पहले दिन करेगी ये कलेक्शन (Salaar Advance Booking Day 1)
'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट तगड़ी नजर आ रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 1398285 टिकट बिक चुके हैं और 29.31 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें ब्लॉक सीट्स को शामिल नहीं किया गया हैं।
कुल इतनी भाषाओं से इतना होगा कलेक्शन
तेलुगू: 1097127 टिकट, 23 करोड़ 44 लाख 26 हजार 263 रुपए
मलयालम: 109585 टिकट, 1 करोड़ 61 लाख 38 हजार 600 रुपए
तमिल: 73553 टिकट, 1 करोड़ 03 लाख 58 हजार 944 रुपए
कन्नड़: 13898 टिकट, 24 लाख 94 हजार 980 रुपए
हिंदी: 100437 टिकट, 2 करोड़ 68 लाख 18 हजार 733 रुपए
तेलुगू आईमैक्स 2डी: 3459 टिकट, 27 लाख 62 हजार 549 रुपए
हिंदी आईमैक्स 2डी: 226 टिकट, 1 लाख 34 हजार 710 रुपए
डंकी पहले दिन का कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 1 Prediction)
बता दें, आज डंकी की Sacnilk ने पहले दिन की कमाई जारी कर दी है जो अनुमानिक आंकडे़ं है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 30 करोड का आंधी कलेक्शन करेगी। पर ये आंकड़ें शाम होते-होते बदल सकते हैं।
Published on:
21 Dec 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
