2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के लोगों की सोच को टिकटॉक स्टार Jannat Mirza ने बताया खराब, एप के लिए शिफ्ट हुई जापान

Tiktok बैन होने से परेशान हुए लोग Tiktok Star Jannat Mirza ने पाकिस्तान छोड़ा Japan में रहने लगी है Jannat पाकिस्तान के लोगों की सोच को बताया खराब

2 min read
Google source verification
Tiktok Star Jannat Mirza Reached Japan And Leaving Pakistan For Tiktok

Tiktok Star Jannat Mirza Reached Japan And Leaving Pakistan For Tiktok

नई दिल्ली। चाइनीज ऐप टिक टॉक जब से बंद हुआ है। तब से ही सोशल मीडिया पर टिकटॉक यूजर्स का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। सभी उन्हें बेरोज़गार कहने लगे हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस चाइनीज ऐप ने रातोंरात कई लोगों को सुपर स्टार भी बनाया था। जिन्हें आज भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाते हुए देखा जाता है। वहीं इस बीच पाकिस्तान से एक सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार जन्नत मिर्जा ने इस ऐप के लिए अपने मुल्क को ही बाय-बाय कह दिया है।

यह भी पढ़ें- #TikTokBan होने पर सोशल मीडिया पर कर रहा है खूब ट्रेंड,मीम्स बनाकर लोगों ने कहा-'बैठे क्यों हो तालियां बजाओ'

View this post on Instagram

this💔

A post shared by Jannat Mirza (@jannatmirza_) on

दरअसल, खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि टिकटॉक के बैन के वक्त टिकटॉक स्टार जन्नत मिर्जा जापान में ही थीं और अब उन्होंने वहीं रहना का फैसला ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए दी। उनकी एक पोस्ट पर उनके एक फैन जब उनसे पाकिस्तान कब वापस आने की बात पूछी तो उन्होंने जवाब में कहा कि अब वह जापान में ही शिफ्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक प्यार देश है लेकिन वह पर रहने वाले लोगों की मानसिकता बेहद ही खराब है।

यह भी पढ़ें- अभिनेता Paresh Rawal ने ट्वीट कर कहा #TiktokBan, सपोर्ट में उठने लगी बॉलीवुड से एक साथ आवाज़

View this post on Instagram

Just a random video .... Shayar. ❤️

A post shared by Jannat Mirza (@jannatmirza_) on

जन्नत मिर्जा ने टिकटॉक बैन होने पर दुख भी व्यक्त किया। उनका मानना है कि टिकटॉक को हमेशा के लिए बैन करने का फैसला गलत है। ऐप महज कुछ समय के लिए ही बंद करना चाहिए था। इस ऐप ने कई लोगों को रोज़गार दिलाया है। साथ ही कई लोगों के घरों में इसी ऐप के जरिए रोटी खाई जाती है। उन्होंने इस ऐप को अपना हुनर दिखाने का आसान जरिया भी बताया है। आपको बता दें जन्नत मिर्जा के टिकटॉक पर 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी कई वीडियोज वायरल भी होती हैं।