19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गी में 35 में से 10 धर्मशालाएं नकारा घोषित, पदयात्रियों के ठहरने पर लगाई पाबंदी

Diggi Dharamshala डिग्गी लक्खी मेले में पदयात्रियों की ठहरने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने धर्मशालाओं का निरीक्षण किया, जिसमें कुल 35 में से 10 धर्मशालाओं के भवन जीर्ण-शीर्ण होने पर उनको नकारा घोषित किया गया है।

2 min read
Google source verification
10-dharamshalas-were-declared-denied-in-diggi

डिग्गी में 35 में से 10 धर्मशालाएं नकारा घोषित, पदयात्रियों के ठहरने पर लगाई पाबंदी

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी ग्राम में 6 से 10 अगस्त तक भरने वाले 54वें लक्खी मेले में पदयात्रियों की ठहरने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को तहसीलदार ओमप्रकाश जैन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभिंयता बी. एल. कुमावत ने धर्मशालाओं का निरीक्षण किया, जिसमें कुल 35 धर्मशालाओं में से 10 धर्मशालाओं के भवन जीर्ण-शीर्ण होने पर उनको नकारा घोषित किया गया है।

read more: मोबाइल टावर से बैट्रियां चोरी करने के दो आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन दर्जन बैट्री भी की बरामद


तहसीलदार ओमप्रकाश जैन ने बताया कि पदयात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी धर्मशालाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें बस स्टैण्ड के सामने स्थित नारायणलाल किशनलाल कयाल इन्दौर धर्मशाला, बादनवाड़ा धर्मशाला, कायस्थ धर्मशाला, रामदास ट्रस्ट धर्मशाला, श्री कल्याण मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला, वीर गुर्जर धर्मशाला में प्रथम तल, स्वर्णकार समाज विश्राम धर्मशाला, कल्याण राम धर्मशाला नट समाज, श्री राधा कृष्ण धर्मशाला धोबी समाज, कुमावत धर्मशाला के जीर्ण-शीर्ण होने पर नकारा घोषित करते हुए पूर्णतया पदयात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। सभी धर्मशाला संचालकों को नोटिस जारी कर अपनी-अपनी धर्मशालाओं के बाहर बेनर लगाकर प्रतिबंधित धर्मशाला का नोटिस लगाना होगा।

read more:सडक़ पर निकली कंक्रिट से डिग्गी कल्याण की राह नहीं आसान, नंगे पैर आने वाले पदयात्री हो रहे जख्मी


स्पीड ब्रेकरों में सीमेंट भरी, लोगों को मिली राहत
मालपुरा. नगरपालिका की ओर से शहर में वाहनों की गति को धीमा करने के लिए जगह-जगह लगाए गए स्पीड ब्रेकरों से लोगों को आने वाली परेशानियों को लेकर राजस्थान पत्रिका के 29 जुलाई के अंक में स्पीड ब्रेकर लगा सकते है जिन्दगी के ब्रेक खबर प्रकाशित होने के बाद नगरपालिका प्रशासन हरकत में आया तथा पास-पास लगे स्पीड ब्रेकरों में सीमेंट भरकर उनको वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक बनाया।

read more:डिग्गी लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, एसडीओं ने अधिकारियों को दिए निर्देश


नगरपालिका की ओर से शहर में बेतरतीब तरीके से जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगा दिए गए थे। इन स्पीड ब्रेकरों से अपने दुपहिया व चौपहिया वाहन निकालते समय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

read more:video: बीसलपुर बांध में छह जिलों से आता है पानी, 1200 तालाब-बांध है केचमेंट एरिया में


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग