script

सडक़ पर निकली कंक्रिट से डिग्गी कल्याण की राह नहीं आसान, नंगे पैर आने वाले पदयात्री हो रहे जख्मी

locationटोंकPublished: Aug 03, 2019 05:18:11 pm

Submitted by:

pawan sharma

Diggi lakkhi padayatra डिग्गी कल्याण के लिए नंगे पैर आने वाले पदयात्रियों के लिए सडक़ जगह-जगह से निकली कंक्रिट जख्म दे रही है।
 

woman-injured-in-congested-diggy-pedestrian

सडक़ पर निकली कंक्रिट से डिग्गी कल्याण की राह नहीं आसान, नंगे पैर आने वाले पदयात्री हो रहे जख्मी

मालपुरा. तीर्थ नगरी डिग्गी में सावन मास के साथ ही पदयात्राओं का आने का क्रम शुरु हो गया है। जयपुर से आने वाली लक्खी पदयात्रा को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कार्य मेले से पूर्व सम्पादित करने के निर्देश दिए गए है, वहीं सानिवि के अभियंता आदेशों की पूर्ति में केवल खानापूर्ति करने में लगे हुए है।
read more: डिग्गी लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, एसडीओं ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सडक़ के दोनों तरफ उगे बबूलों को नहीं हटाने व मार्ग के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से पदयात्रियों के लिए श्रीजी की राह आसान नहीं है। सावन मास में जयपुर की लक्खी पदयात्रा के अलावा दर्जनों गांवों व अन्य कई जिलों से पदयात्राएं डिग्गी आती है, जो दो माह तक चलती रहती है।
read more:सुरक्षित नहीं है टोंक आरएसी जवानों के परिवार, हादसें के बाद क्वार्टर की जांच में हुआ खुलासा

मेले में आने वाले पदयात्रियों की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए मालपुरा से पिनणी होकर डिग्गी जाने वाले मार्ग के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने पर जिला कलक्टर ने सानिवि के अधिकारियों को सडक़ के क्षतिग्रस्त होने पर उसका पेचवर्क करवाने के निर्देश दिए गए थे।
गत वर्ष आरएसआरडीसी की ओर से बनवाई गई सडक़ जगह-जगह से अभी से ही दरक गई है, जो पदयात्रियों के लिए सुविधा के स्थान पर दुविधा बन गई है। ऐसे में काफी दूर से नंगे पैर आने वाले पदयात्रियों के लिए रोड पर निकली कंक्रिट जख्म दे सकती है।

read more:डिग्गी कल्याण का लक्खी मेला 6 अगस्त से, चिकित्सा व्यवस्था के लिए कलक्टर के आदेश भी बे-असर

गौरतलब है कि गत दिनों मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल ने सानिवि के अधिकारियों को सडक़ के दोनों तरफ उगे बबूलों को हटाने व क्षतिग्रस्त सडक़ों का पेचवर्क करने के मौखिक आदेश दिए थे, लेकिन सानिवि के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हुए है।
श्रीजी के दान पात्र में निकले 27 लाख
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी स्थित कल्याणजी मन्दिर में लक्खी मेले में आने वाले लाखों यात्रियों के आने से पूर्व श्री कल्याण मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष अजय कुमार आर्य की देखरेख में मन्दिर ट्रस्ट का दान पात्र खोला गया।
read more:भारी बारिश की चेतावनी से जगी बीसलपुर भरने की उम्मीद

तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, कार्यवाहक नायब तहसीलदार सूरजकरण गुर्जर, पटवारी, गिरदावरों व ट्रस्ट सदस्यों की मौजूदगी में दान पात्र खोले गए। इन दान पात्रों में दो पेटी चार माह बाद व एक बड़ी पेटी सात माह बाद खोला गया। दानपात्र में निकली राशि में से 27 लाख 12 हजार 480 रुपए गिने जा चुके है।

ट्रेंडिंग वीडियो