29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दर्जन गांवों में बिजली चोरी के 52 मामले पकड़े, 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया

Penalties on Electricity Stolen जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के स्थानीय अभियंताओं ने करीब एक दर्जन गांवों में बिजली चोरी पर कार्रवाई कर 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना किया

2 min read
Google source verification
6-lakh-90-thousand-rupees-imposed-on-electricity-theft

एक दर्जन गांवों में बिजली चोरी के 52 मामले पकड़े, 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया

देवली. जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के स्थानीय अभियंताओं ने शुक्रवार को क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में बिजली चोरी पर कार्रवाई की है। इस दौरान कार्रवाई दल के साथ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस का दस्ता भी साथ था।

read more: छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों में फायरिंग से मचा हडक़ंप, पुलिस ने कब्जे में लिए लोहे के सरिए
कनिष्ठ अभियंता चन्द्रशेखर ने बताया कि उक्त कार्रवाई निगम के अधिशाषी अभियंता की अगुवाई में हुई। कार्रवाई दल ने निवारिया, रतनपुरा, मालेड़ा, बीजवाड़, नासिरदा, थांवला, दूनी, आंवा, सीतापुरा गांवों में कार्रवाई की।

जहां मुख्य लाइन से सीधे कनेक्शन लेक, मीटर से छेड़छाड़ कर व सर्विस लाइन से कट लगाकर बिजली चोरी करने के 52 मामले पकड़े। जिन पर अभियंताओं ने 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

read more:4 दिनों की झमाझम बारिश से उफनी चंबल, कोटा बैराज के खोले 5 गेट, 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

इन उपभोक्ताओं को नियत समय तक जुर्माना राशि जमा नहीं कराने का नोटिस दिया जाएगा। राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली निरोधक थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।

read more:मंत्री ने किया ट्वीट तो दूतावास ने मंगवाए दस्तावेज,जल्द तीर्थाराम की होगी वतन वापसी

कार्रवाई दल में सहायक अभियंता डी. के. जैन, एम. के. वर्मा, कनिष्ठ अभियंता चन्द्रशेखर, धर्मराज, धर्मसिंह मीना, ललित शर्मा, कुलदीप मीना शामिल थे।

read more:सरस्वती की खोज की यादगार फिजूलखर्ची का स्मारक बना! जिम्मेदारों को नहीं सुध लेने की फुर्सत


बिजली बंद रही- जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से मेंटिनेन्स कार्यों को लेकर शनिवार को क्षेत्र के चार गांवों में बिजली बंद रही। कनिष्ठ अभियंता चन्द्रशेखर ने बताया कि राजमहल, गांवड़ी, देवीखेड़ा, कालानाड़ा गांव में सुबह 9 से 11 बजे तक बिजली बंद रही।

read more:video: टोंक सआदत अस्पताल की लैब में मंडराया संक्रमण का खतरा, जांच नमूनों में छत से गिर रहा चूना , टपक रहा पानी