
एक दर्जन गांवों में बिजली चोरी के 52 मामले पकड़े, 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया
देवली. जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के स्थानीय अभियंताओं ने शुक्रवार को क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में बिजली चोरी पर कार्रवाई की है। इस दौरान कार्रवाई दल के साथ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस का दस्ता भी साथ था।
read more: छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों में फायरिंग से मचा हडक़ंप, पुलिस ने कब्जे में लिए लोहे के सरिए
कनिष्ठ अभियंता चन्द्रशेखर ने बताया कि उक्त कार्रवाई निगम के अधिशाषी अभियंता की अगुवाई में हुई। कार्रवाई दल ने निवारिया, रतनपुरा, मालेड़ा, बीजवाड़, नासिरदा, थांवला, दूनी, आंवा, सीतापुरा गांवों में कार्रवाई की।
जहां मुख्य लाइन से सीधे कनेक्शन लेक, मीटर से छेड़छाड़ कर व सर्विस लाइन से कट लगाकर बिजली चोरी करने के 52 मामले पकड़े। जिन पर अभियंताओं ने 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
इन उपभोक्ताओं को नियत समय तक जुर्माना राशि जमा नहीं कराने का नोटिस दिया जाएगा। राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली निरोधक थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।
कार्रवाई दल में सहायक अभियंता डी. के. जैन, एम. के. वर्मा, कनिष्ठ अभियंता चन्द्रशेखर, धर्मराज, धर्मसिंह मीना, ललित शर्मा, कुलदीप मीना शामिल थे।
बिजली बंद रही- जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से मेंटिनेन्स कार्यों को लेकर शनिवार को क्षेत्र के चार गांवों में बिजली बंद रही। कनिष्ठ अभियंता चन्द्रशेखर ने बताया कि राजमहल, गांवड़ी, देवीखेड़ा, कालानाड़ा गांव में सुबह 9 से 11 बजे तक बिजली बंद रही।
Published on:
27 Jul 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
