
video: पुलिस चौकी के पास मेडिक़ल स्टोर का शटर तोड़ते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नकाबपोश
पचेवर. कस्बे में मंगलवार रात्रि को तीन नकाबपोश masked ने पुलिस चौकी के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर medical store का शटर को तोडऩे का प्रयास किया। नकाबपोशों द्वारा की गई यह कारगुजारी मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरों CCTV में कैद हो गई। चोरी के प्रयास Stolen attempt की जानकारी बुधवार सुबह चली तो आस-पास के दुकानदार एकत्रित हो गए।
इसके बाद व्यापार मंडल Trade division के लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए एसपी के नाम थानाप्रभारी राजेश कुमार को लिखित ज्ञापन सौपा।
read more: WATCH : 7 साल की बच्ची से रेप मामला : सामने आया उपद्रवियों का cctv फुटेज, गुस्साई भीड़ ने की जमकर तोड़फोड
ज्ञापन में हस्ताक्षर करते हुए गोपीलाल गोदारा, हंसराज जैन, अशोक कुमार जैन, अरुण जैन, प्रेमचंद जैन, सूरजकरण माली, रंगलाल मालाक ार, सुनिल,सुरेश, रामस्वरूप, हनुमान, रतनलाल, सत्यनारायण खंगार आदि ने बताया कि जल्दी आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
गल्ले में रखी नगदी चोरी
मालपुरा.कस्बे में स्थित थाना परिसर की महज 50 मीटर की दूरी के पास स्थित एक दुकान में मंगलवार की रात को 11 बजे पहले चोरों ने दुकान शटर ऊंचा कर गल्ले में रखी नगदी चोरी कर ले गए।
जानकारी अनुसार चोरों ने कापड़ी मार्केट स्थित शिव डिपार्टमेंटल स्टोर की दुकान के पिछवाड़े के शटर को ऊंचा कर दुकान में रखे गल्ले में से लगभग सात हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे एक युवक को लगने पर उसने तत्काल दुकान मालिक चन्दन सिन्धी को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे दुकानदार व पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर तीन युवकों द्वारा बाइक पर आकर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। दुकान मालिक चन्दन सिन्धी ने बताया वह रात दस बजे दुकान बंद करके गया था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
04 Jul 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
