
बारिश से फसलों में हुए खराबें का मुआवजा दिलाने की मांग, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
देवली। अतिवृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसलों के एवज में मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को निवारियां क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा।इसमें बताया कि निवारिया पंचायत व समीपस्थ के संग्रामपुरा, बालापुरा, कंवरपुरा, श्रीनगर, रेलड़ा ढाणी, माताजी का ढाणी, बैरवा ढाणी, महाराजपुरा सहित क्षेत्रों में इस वर्ष अतिवृष्टि हुई है।
लगातार हुई बारिश से किसानों की बोई गई फसले पूरी नष्ट हो गई। जिनसे अब उपज होने की अब कोई गुंजाईश नहीं है। ऐसे में किसानों के खाद, बीज सहित कृषि कार्यो का खर्च पानी में बह गया। इससे किसान कर्ज में डूब जाएंगे। ज्ञापन में फसल खराबे का सर्वे कराकर आपदा कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
ज्ञापन देने में भागीरथ बैरागी, रामप्रसाद, नंदलाल, घीसालाल, हेमराज, शंकरलाल, रामधन चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। मकानों का भी मुआवजा मिले- इसी प्रकार अतिवृष्टि से डाबरकलां में धाराशाही हुए किसानों के मकानों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इसमें बताया कि गत दिनों हुई अतिवृष्टि से ग्रामीण लादूराम कहार, नंदाराम गुर्जर, दुर्गालाल बैरवा, जयराम गुर्जर, जगदीश कहार, राजेन्द्र कहार, सीताराम कहार, रामस्वरुप कहार, संतोष वर्मा, घीसालाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर, कानाराम मीणा सहित दर्जन भर किसानों के मकान ध्वस्त हो गए। ज्ञापन में नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन देने में वार्ड पंच आत्माराम जांगिड़, मुरलीधर, दुर्गालाल सहित ग्रामीण शामिल थे।
Published on:
16 Sept 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
