
निवाई. झिलाय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम में उपस्थित जनसमूह।
निवाई. गांव रजवास में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज Veer Tejaji Maharaj के तीन दिवसीय मेले का रविवार देर शाम शुरू हुआ। इस अवसर पर भजन मंडली के गायक कलाकारों Singer artists द्वारा अलगोजा की धुन Algoza tune के साथ झांकी सजाकर Tableau ध्वजारोहण कर किया।
इस दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ Pilgrimage पड़ा। इस अवसर पर भजन मंडली कलाकार मदनलाल गुर्जर, रामचंद्र जाट, राजाराम जाट, कालूराम जाट, धर्मेंद्र जाट, किशनलाल जाट, बद्री गुर्जर, रमेश गुर्जर, सूरज गुर्जर, कस्तुर नाथ, बद्री नाथ, प्रहलाद, नाथू, प्रभु नाथ सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
read more : अभियंताओं की लापरवाही: पांच करोड़ की सडक़, चार माह में 145 गड्ढे
सांस्कृतिक भजनसंध्या सम्पन्न
गांव झिलाय में तेजाजी महाराज के चौक में चल रहे तीन दिवसीय मेले के दौरान रविवार को सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा रहे। मुख्य अतिथि ने समारोह को में कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है।
विशिष्ट अतिथि संत प्रकाशदास, पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, शहर अध्यक्ष महावीर पराणा, मेला समिति अध्यक्ष शिवदयाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष शिवदयाल सैन, सीन्दरा सरपंच रमेश गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
read more : बीसलपुर बांध से समुद्र में चला गया दो साल का पानी
पीपलू (रा.क.). जवाली के श्रीबिहारीलाल मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में छठे दिन पंडित रमेश शास्त्री रूपपुरा वाले ने रूकमणी विवाह परिणय सूत्र बंधन तथा सनातन धर्म के सोलह संस्कार में पाणीग्रहण संस्कार की समाज में विशेष उपादेयता एवं इसकी उपयोगिता से श्रोताओं को अवगत करवाया।
इस दौरान नारायण पटेल, राजाराम बोहरा, नाथूसिंह, पवनकुमार विजयवर्गीय, नारायण शास्त्री, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
read more : मोक्ष धाम की डगर कठिन, गुजर रहे कीचड़ से, कांटों में कर रहे अंतिम संस्कार
सांस्कृतिक संध्या आज
मालपुरा. श्री गणपति महोत्सव समिति के तत्वावधान में मंगलवार रात को सुभाष सर्कल पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या गणपति आयो रे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 11 सितम्बर को गणेश विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन
किया जाएगा।
संयोजक कृष्णकान्त जैन ने बताया कि गणेश विसर्जन शोभायात्रा में 71 स्थानों पर विराजमान गणेश प्रतिमाएं सुभाष सर्कल पर एकत्रित होकर विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जो बम्ब तालाब स्थित गोवला घाट पहुंचेगी।
Published on:
10 Sept 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
