
गहरे गड्ढे बने जलभराव की समस्या, बाइक सवार हो रहे गिरकर हो रहे चोटिल
रानोली कठमाणा. रानोली से बिशालू माधोराजपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर राजावतान मोहल्ला के सामने की सडक़ पर गहरे गड्ढे होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते इधर से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक सडक़ के गहरे गड्ढ़ों में फिसल कर गिरने से रोजाना चोटिल हो रहे है।
इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण ध्यान नहीं दे रहा है। यह समस्या पानी की निकासी नही होने के कारण बनी है। क्षेत्र के सुरेश जांगिड़ ने बताया उन्होंने इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन मामला सार्वजनिक निर्माण विभाग का होने का हवाला दे हाथ खड़े कर दिए।
शनिवार को बाइक पर खाद का कट्टा ले जा रहा चुराड़ा निवासी एक युवक गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गया। इस कारण खाद के कट्टे पानी में भीगने से खराब हो गए। ऐसा नजारा हर रोज इस मार्ग पर देखा जाता है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते यह समस्या दिनोंदिन सुरसा के मुंह की बांए खड़ी है।
जिसकी वजह से वहान चालक राहगीर ग्रामीण सभी परेशान हैं। वही जलभराव में मच्छर पनपने तथा आवागमन के समय गंदे पानी की उठती बदबू मोहल्ले वासियों को परेशान किए हुए हैं। आखिर कौन सुनेगा उनकी टेर, यह अहम सवाल यहां के निवासियों के समक्ष चुनौती बना हुआ है।
विधायक के प्रबंध मंडल में मनोनीत होने पर दी बधाई
रानोली कठमाणा. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय जयपुर के प्रबंध मंडल में क्षेत्रीय विधायक प्रशांत बैरवा को सदस्य मनोनीत करने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने विधायक को बधाई दी हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार जताया हैं।
विधायक के सदस्य मनोनयन पर काशीपुरा जीएसएस अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, प्रवक्ता रामबक्श मीणा नवरंगपुरा, मोहम्मद अहसान नद्दाफी, जवाली सरपंच सुरेश यादव, बोरखंडी सरपंच रामलाल मीणा, नानकराम मीणा, प्रेम पटेल, गोविंदनारायण जाट, बगड़वा सरपंच बन्नालाल जाट, पूर्वसरपंच अंबालाल जाट, मोहसिन चौहान हंसराज यादव, सत्यनारायण गुर्जर, हंसराज मीणा, चांद मोहम्मद, छीतरलाल चौधरी, पूर्व सरपंच अब्दुल करीम, सलीम देशवाली सहित कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी हैं।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
25 Aug 2019 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
