
पिता ने कराया पुत्री के अपहरण का नामजद का मामला दर्ज
देवली. थाना क्षेत्र के अम्बापुरा गांव निवासी एक युवती के अपहरण (Kidnapping of a woman) कर ले जाने का देवली थाना पुलिस (Deoli police Station)में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ( police) ने बताया कि मामले में अम्बापुरा निवासी एक जने ने रिपोर्ट (Report) दर्ज कराई।
इसमें बताया कि वह एवं उसकी पत्नी मजदूरी का कार्य करते हैं। गत 29 जुलाई को दोनों ही मजदूरी(wage) के लिए घर से बाहर गए हुए थे तथा पीछे उनकी दो पुत्रियां घर पर थी। इनमें बड़ी पुत्री जरूरी सामान की खरीदारी (Shopping)को लेकर देवली आई, जो शाम 5 बजे तक वापस घर नहीं लौटी। इस पर परिजनों को शंका हुई।
पजिरनों ने अपनी पुत्री की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लगा। रिपोर्ट में बताया कि पूर्व में अंकित अडवानी निवासी गैणोली थाना मांडलगढ़ ने उनकी पुत्री का रास्ता रोककर उसे उठा ले जाने की धमकी दी थी। रिपोर्ट में अंदेशा जताया कि अंकित अडवानी ने ही पुत्री का अपहरण (Kidnapping)किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी के मामले में एक नाबालिग को किया निरुद्ध
निवाई. दत्तवास गांव में दो दिन पूर्व एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लडक़े को निरुद्ध किया हैं। पुलिस ने बताया कि दत्तवास में दो दिन पूर्व एक मोबाइल की दुकान में चोरी हो गई थी।
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दत्तवास निवासी नाबालिग लडक़े को निरुद्ध किया तो उसने मोबाइल की दुकान से 400 रुपए नकद और स्मार्टफोन चुराना कबूल किया। तथा उसने पुलिस को यह भी बताया कि पहले भी उसी दुकान से एक मोबाइल चुराया था। चोरी के मामले में नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ध्वनि प्रदूषण में चालक गिरफ्तार
उनियारा.पुलिस नेे लक्ष्मण पुत्र कालुराम कीर निवासी थाना बनेठा को टै्रक्टर में तेज आवाज में टेप बजाने से ध्वनि प्रदूषण होने के मामले में चालक कालूराम को गिरफ्तार कर टेप जब्त किया है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
03 Aug 2019 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
