
रोगों की रोकथाम के लिए कस्बे में कराई फोगिंग
दूनी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी के चिकित्साकर्मियों ने कस्बे में बारिश के सडक़ों, गलियों व गड्ढ़ों में भरे गंदले पानी व कीचड़ से होने वाले मच्छरों से फेलने वाले खतरनाक रोगों की रोकथाम को लेकर बुधवार को कस्बे में मशीन से मच्छर रोधी दवा फोगिंग की गई।
चिकित्साकर्मी सत्यनारायण मेहरा ने बताया की कस्बे के सभी मोहल्लों, चौराहे, सार्वजनिक स्थानों व गड्ढ़ों में मशीन से फोगिंग की गई। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़े सभी गांवों-कस्बों में भी फोगिंग कराई जाएगी तांकी मच्छरों का ना प्रकोप फेले। इस दौरान अन्य चिकित्साकर्मी भी मौजूद थे।
चिकित्सा शिविर में 318 रोगियों को परामर्श
देवली. मानव सेवा संकल्प संस्थान देवली व जयपुर के निजी हॉस्पिटल के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का श्रीमहावीर दिगम्बर जैन मन्दिर धर्मशाला परिसर में आयोजन हुआ।संस्थान प्रवक्ता घनश्याम गौतम ने बताया कि शिविर की शुरुआत उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी व पुलिस उपाधीक्षक नानगराम ने दीप जलाकर की।
शिविर में चिकित्सकों ने मधुमेह, गठिया, चर्म रोग, नाक, कान, गला, अस्थि रोग, मनोरोग सहित रोगों से ग्रसित 318 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। यहां रोगियों की इसीजी, ब्लड प्रेशर सहित जांचे भी नि:शुल्क की गई। वहीं रोगियों के अधिकतर दवाइयां नि:शुल्क वितरीत की गई।
इस दौरान संरक्षक प्रेमंचद शर्मा ने मानव सेवा संस्थान के उद्देश्य व क्रियाकलापों के बारे में बताया। वहीं संस्थान अध्यक्ष भंवरलाल डिडवानिया, महामंत्री अशोक कुमार दुबे व कोषाध्यक्ष इन्द्रप्रकाश पाण्डेता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने शिविर आयोजन में सहयोग किया। इस दौरान संस्थान से जुड़े रमेश जिन्दल, लक्ष्मीकांत पारीक, मनोहरलाल जैन, राजेश कुमार, नेमकुमार, के. आर. कमलेश, कन्हैयालाल सहित उपस्थित थे।
Published on:
05 Sept 2019 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
