
video: सामूहिक बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो करेंगे आन्दोलन, कलक्टर को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी
टोंक. निवाई सदर थाना Niwai Sadar Thana क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग minor के साथ सामूहिक बलात्कार Gang rape का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस police ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आक्रोशित लोग मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में वे आंदोलन की चेतावनी Warning of movement भी दे रहे हैं।
ये ज्ञापन महासभा टोंक के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक कमल बैरवा के नेतृत्व में सौंपा गया। इसमें कहा कि मामला गत 16 जून का है। निवाई पुलिस ने 16 दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इससे लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। ऐसे में आरोपियों में भय खत्म सा हो गया है।
उन्होंने कहा कि पीडि़ता 164 के बयानों में आरोपियों का खुलासा किया है। इसके बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाना पुलिस की लापरवाही है। साथ ही पीडि़त पक्ष को एफआईआर fir तथा बयानों की कॉपी नहीं दी जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के स्थान पर पीडि़त परिवार को ही धमका रही है।
साथ ही आरोपियों की सूचना देने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे गुरुवार सुबह 11 बजे टोंक में धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में रामदयाल गुणावत, चिरंजीलाल, रमेश बैरवा, अशोक, प्रभुलाल, प्रहलाद, नंदलाल, जगदीश, बाबूलाल आदि शामिल थे।
गौरतलब हैकि गत 16 जून की देर रात को आरोपी नाबालिग को घर से उठाकर ले गए थे। आरोपियों ने जंगल में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और जान से मारने की योजना बनाने लगे, लेकिन किसी के आने की भनक पर आरोपी फरार हो गए। पीडि़ता के पिता के दिल्ली से आने पर दो दिन बाद निवाई सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
04 Jul 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
