30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों में बहकर पहुंची मिट्टी; नदी-नाले भी उफान पर

Heavy Rain In Tonk: राजस्थान के टोंक जिले में मानसून का असर दिखने लगा है। कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है, जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया।

3 min read
Google source verification

टोंक

image

Anil Prajapat

Jun 24, 2025

tonk-rain-news-2

काशीपुरा मार्ग रपट। फोटो: पत्रिका

Heavy Rain In Tonk: टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में मानसून का असर दिखने लगा है। कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है, जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया। कई नदी-नाले उफान पर है और सरकारी कार्यालयों, खेल मैदान में पानी भी भर गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

मालपुरा शहर व ग्रामीण इलाकों मेें सोमवार की सुबह हुई भारी बारिश के बाद घाटी, चांदसेन, अंबापुरा व कलमण्डा सहित अन्य कई गांवों में बहुत नुकसान हुआ है। उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मौका स्थिति का जायजा लेकर राहत व बचाव कार्य शुरू किए है।

घरों में एक से डेढ़ फुट तक मिट्टी जमा

सरपंच रामस्वरूप मीणा ने बताया कि चांदसेन में बहाव क्षेत्र के घरों में एक से डेढ़ फुट तक मिट्टी जमा हो गई जिससे मकानों में रखा सामान मिट्टी में दब गया। इधर घाटी गांव के आसपास में बने एनिकट लबालब होने के बाद तेज गति से पानी का बहाव शुरू हुआ। कलमण्डा गांव में हुई भारी बारिश के बाद राउमावि कलमण्डा के मैदान में पानी भर गया।

बनवाड़ा में जलभराव की स्थिति

बनवाड़ा ग्राम पंचायत प्रशासक गिर्राज प्रजापत ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 3 घंटे हुई मूसलाधार बारिश से तालाब और नाले लबालब भर गए हैं। तालाब के ओवरफ्लो पानी ने पीपलू से रानोली सड़क में कटाव कर दिया है। इसके अलावा, राजीव गांधी सेवा केंद्र, जीएसएस बनवाड़ा, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र भी पानी से घिर गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भोपता नाला उफान पर

क्षेत्र का भोपता नाला इस समय पूरे उफान पर है। बलखंडिया गांव में नवनिर्मित रपट के चैंबर के ऊपर से पानी बह रहा है, और तेज बहाव के कारण रपट में कटाव भी शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि अगर बहाव इसी तरह जारी रहा तो बलखंडिया गांव का संपर्क टूट सकता है, जिससे आवागमन में गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ग्रामीणों ने इस स्थिति के लिए ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 5 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, 25, 26 और 27 जून को इन जिलों में येलो अलर्ट

संदेड़ा में बढ़ी मुश्किलें

संदेड़ा प्रशासक रंगलाल बैरवा ने जानकारी दी कि मूसलाधार बारिश के चलते हरिपुरा बांध में 9 फीट पानी की आवक हो चुकी है। काशीपुरा मार्ग पर भोपता नाला उफान पर आने से बबूल की झाड़ियां फंस गई थीं, जिन्हें भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरुषोतम शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने मौके पर जेसीबी बुलाकर तुरंत हटवाया, जिससे फिलहाल पानी रपट के नीचे से गुजर रहा है। संदेड़ा के गुर्जर मोहल्ले के कई घरों में बरसाती पानी घुस गया है और संदेड़ा-फॉर्म में घनश्याम जाट की एक पक्की दीवार भी बारिश के चलते गिर गई है, जिससे संपत्ति का नुकसान हुआ है।


यह भी पढ़ें

भारी बारिश से राजस्थान में यहां बाढ़ जैसे हालात, भूस्खलन से हाइवे पर गिरी चट्टानें, बह गई पुलिया, 1 की मौत, 37 को किया रेस्क्यू


यह भी पढ़ें

भारी बरसात, 40 साल का रेकॉर्ड टूटा, 33 फीट पहुंचा भीमलत बांध का जलस्तर