
मालपुरा कर्फ्यू में आज रात नौ बजे तक 16 घंटे की रहेगी ढील
मालपुरा. विजयादशमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर किए गए पथराव के बाद शहर में उपजे तनाव के बाद प्रशासन द्वारा 7 दिन पूर्व लगाए गए बेमियादी कर्फ्यू में मंगलवार को 12 घंटे की ढील मिलने से बाजार में साप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी दिनभर बाजारों में लोगों की चहल-कदमी बनी रही तथा जन-जीवन सामान्य सा नजर आने लगा है। वहीं बुधवार को कर्फ्यू में सुबह पांच से रात नौ बजे तक ढील रहेगी।
वहीं टोरडी हिन्दू समाज व बजरंग दल की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दशहरे पर घटित पथराव की घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करने व घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। वहीं पथराव की घटना को लेकर एक समुदाय के चार लोगों की ओर से चार अलग-अलग स्थानों के मामले दर्ज करवाए गए।
प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट दी गई जिसके दौरान टोरडी हिन्दू समाज एवं बजरंग दल के निरंजन टेलर, किशन लाल, धर्मराज सैनी, तुलसी राम, धर्मराज, अजय शर्मा, दीपक जाट सहित कई कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर किशोर कुमार शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू को सौंपे ज्ञापन में विजयादशमी के जुलूस पर एक समुदाय के लोंगों द्वारा किए गए पथराव की घटना के आरोपियोंं को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं मालपुरा टोडारायसिंह मार्ग पर जगह-जगह बिना सक्षम स्वीकृति के अपशिष्ट की दुकानें खुल गई है, जिन पर रात्रि तक इन दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है।
वहीं हिन्दू ज्ञापन में मांग की गई की मालपुरा से टोडारायसिंह मार्ग पर स्थित दुकानों को रात 9 बजे तक बंद करवाया जाए तथा पत्थरबाजी की घटना में लिप्त आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। वहीं दूसरी ओर सर्वसमाज की ओर से उमाशंकर ठागरियां, नोरत मल रेगर, शशिपाल झारोटिया, रामलाल फौजी, हंसराज बैरवा, गजेन्द्र बोहरा, हनुमान बैरवा, रवीन्द्र तेजी सहित कई कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में धार्मिक भावना भडक़ाने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
Published on:
16 Oct 2019 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
