21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal elections 2019: नामांकन का पहला दिन रहा खली, किसी भी प्रत्याशी ने नही जताई दावेदारी

Municipal elections 2019: नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के पहले दिन शुक्रवार को एक भी नामांकन पेश नहीं किया गया।  

2 min read
Google source verification
Municipal elections 2019: नामांकन का पहला दिन रहा खली, किसी भी प्रत्याशी ने नही जताई दावेदारी

Municipal elections 2019: नामांकन का पहला दिन रहा खली, किसी भी प्रत्याशी ने नही जताई दावेदारी

टोंक. नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के पहले दिन शुक्रवार को एक भी नामांकन पेश नहीं किया गया। जबकि पिछले दो दिनों से 114 नामांकन-पत्र लिए जा चुके हैं। हालांकि अभी नामांकन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है। वहीं किसी भी पार्टी ने शुक्रवार शाम तक वार्ड पार्षद के लिए टिकट वितरण नहीं किया है।

read more:Municipal elections 2019: भाजपा निकाय चुनाव प्रभारी ने कहा, सक्रिय सदस्य तथा स्थानीय निवासी को मिलेगी प्राथमिकता

ऐसे में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी भी अभी टिकट वितरण का इंतजार कर रहे हैं। टिकट वितरण की घोषणा के बाद ही नामांकन-पत्र खरीदे जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को भी नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद रविवार को अवकाश रहने पर सोमवार व मंगलवार को नामांकन लिए जाएंगे।

रिटर्निंग ऑफिसर नवनीत कुमार ने बताया कि नामांकन-पत्र लेने का समय दोपहर तीन बजे तक है। शुक्रवार को एक भी नामांकन किसी भी प्रत्याशी ने पेश नहीं किया। जबकि अब तक 114 नामांकन दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड एक से 20 के लिए 34, वार्ड 21 से 40 के लिए 49 तथा वार्ड41 से 60 के लिए 31 नामांकन पत्र का विक्रय किया गया है।

read more:Municipal elections 2019: 2 गुना खर्च कर सकते हैं पार्षद उम्मीदवार, डेढ़ लाख रुपए तक किया चुनाव खर्च

इधर, रिटर्निंग ऑफिसर नवनीत कुमार ने शुक्रवार को नगर परिषद चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसमें सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अतिरिक्त कलक्टर बीसलपुर परियोजना अशोक कुमार त्यागी, पीपलू उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर तथा निवाई उपखण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा तथा कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा मौजूद थे।

गौरतलब है कि नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए चुनाव होगा। इसमें शहरी क्षेत्र के एक लाख 13 हजार 466 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें पुरुष 57659 तथा महिला मतदाता 55807 है। चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए 10, जनजाति के लिए एक, अन्य पिछड़ा वर्गके लिए 13, सामान्य महिला के लिए 12 तथा अनारक्षित 24 वार्ड रखे गए हैं।

read more:नाबालिग लडक़ी को बरामद करने की मांग, पुलिस उपधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

चुनाव के लिए शहर में कुल 117 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 6 नवम्बर, नाम वापसी 8 नवम्बर, चुनाव चिह्नों का आवंटन 9 नवम्बर तथा मतदान 16 नवम्बर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 19 नवम्बर सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी।


मतदान केन्द्र केन्द्र बनेगी हेल्प डेस्क
रिटर्निंग ऑफिसर नवनीत ने बताया कि इस बार मतदान के दिन मतदाताओं की मदद के लिए अलग से हेल्प डेस्क लगाईजाएगी। इसमें बैठने वाले अधिकारी-कर्मचारी मतदाताओं को मतदान कक्ष की जानकारी देंगे। साथ ही वे मतदाताओं को मतदाता सूची के बारे में भी बताएंगे। ताकि कोईभी मतदाता मतदान करने में परेशान नहीं हो।


भारी जाप्ता तैनात
नामांकन पत्र एपीआरटीएस में प्रस्तुत किए जाएंगे। ऐसे में पटेल सर्कल से लेकर तहसील कार्यालय के बीच बेरीकेड्स लगाए गए हैं। यहां भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिसकर्मीनामांकन-पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशी के साथ महज 4 जने ही रिटर्निंग ऑफिसर के पास भेज रहे हैं। इससे अधिक लोगों को कार्यालय के बाहर सडक़ पर ही रोका जा रहा है।