
बिना टिकट यात्रा पर लगाम, रोडवेज के सफर में टिकट के साथ मशीन आईगी यात्री की फोटो
टोंक. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम Rajasthan State Road Transport Corporation कैसलेस cassless की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसके अलावा नवाचार innovation ये भी किया गया है कि अब जो भी यात्री टिकट passenger ticket लेगा उसकी फोटो Photoटिकट काटने वाली मशीन में आएगी।
ये अपडेट मशीनें प्रदेश के सभी आगार Depot के परिचालक the operator को दी गई है। इस मशीन में खास बात यह है कि सभी बैकों के ईटीआईएम कार्ड ETIM card तथा रोडवेज Roadways से सम्बन्धित कार्ड लगेंगे। इसके अलावा मशीन कहां ऑपरेट हो रही है। इसका भी पता निगम के नियंत्रण कक्ष control room को लगता रहेगा।
इससे फायदा यह भी होगा कि कोई यात्री रोडवेज में सफर नहीं करने के बावजूद सफर करने का दावा नहीं कर सकेगा। उक्त दिन तथा समय पर काटे गए टिकट के साथ निगम फोटो का मिलान कर लेगी। इससे साबित हो जाएगा कि किस व्यक्ति ने टिकट कटवाया तथा सफर किया है।
हालांकि रोडवेज निगम ने अभी इस टिकट काटने वाली एटीएम मशीन को केसलेस का वर्जन नहीं डाला है, लेकिन एटीएम कार्ड को छोडकऱ विकलांग, सीनियर सिटीजन समेत सभी प्रकार के रोडवेज पास के लिए अपडेट कर दिया है।
114 मशीन है टोंक आगार में
यातायात प्रबंधक कजोड़मल मीणा ने बताया कि टोंक आगार में नए अपडेट 114 टिकट काटने वाली एटीएम मशीन आई है। ये टोंक आगार tonk Depot की सभी 93 बसों के कंडक्टर को दी गई है। इसे टोंक जिले में लागू भी कर दिया गया है।
इस मशीन का फायदा ये भी है कि इसमें टिकट काटने में समय कम लगता है। जबकि पहले वाली मशीन में समय अधिक लगता था। ऐसे में कई बार छोटे स्टेशन के यात्रा का स्थान तक आ जाता था। साथ इस मशीन के जरिए परिचसलक यह भी एक स्थान पर खड़े होकर जान लेगा कि किसने टिकट लिया और किस नहीं नहीं लिया है। वह यात्री का फोटो मिलान कर लेगा।
Published on:
01 Jul 2019 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
