1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान का शटर तोडकऱ गल्ले से हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर

Theft incident: शटर खोलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।  

2 min read
Google source verification
दुकान का शटर तोडकऱ गल्ले से हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर

दुकान का शटर तोडकऱ गल्ले से हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर

लाम्बाहरिसिंह- कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित परचून की दुकान से मंगलवार रात दो बाइक पर आए चार चोर पांच जिार रुपए की नकदी ले गए। इस दौरान शटर खोलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।

घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस थाने पर सूचना के आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची। मुख्य चौराहे पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने चोरों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि चौराहे पर गणेश कुम्हार की परचून की दुकान है।

read more: पिता ने 1 लाख में बेची नाबालिग बेटी, शादी के बाद दोगुनी उम्र के पति के साथ देवरों ने भी किया रेप

चोर दुकान के शटर शटर तोडकऱ गल्ले में रखी पांच हजार रुपए की लेकर फरार हो गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थड़ी से नकदी व सामान पार
देवली. शहर के जयपुर रोड पर दौलता अण्डरपास के समीप स्थित थड़ी से मंगलवार रात चोर नकदी व सामान पार कर ले गए। वारदात का पता मालिक के बुधवार सुबह थड़ी पहुंचने पर लगा। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वारदात मुकेश कुमार नागर की दौलता अण्डरपास पुलिया के समीप स्थित जनरल स्टोर व चाय की थड़ी में हुई।

read more:नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से ले गया और कई जगहों पर किया बलात्कार

पीडि़त मुकेश मंगलवार रात 9 बजे थड़ी बंद कर घर चला गया। पीछे से आए चोरों ने ताले तोडकऱ उसमें रखी करीब ढाई हजार रुपए की नकदी, खाने-पीने का सामान ले गए। चोरों ने थड़ी में रखी एक दर्जन कोल्ड ड्रिंक की बोतले व गुटखे आदि भी चुरा लिए।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि अण्डरपास पुलिया के समीप रोड लाइट की व्यवस्था नहीं होने से समाजकंटकों का जमावड़ा रहता है। चोर अंधेरा का फायदा उठाते हुए आए दिन वारदाते कर रहे है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत सप्ताह चोरों ने दौलता मोड़ स्थित एक थड़ी को निशाना बनाया। चोरों ने यहां से नकदी, गैस सिलेण्डर व चूल्हा चुराया था।

read more:बड़ी खबर: वैज्ञानिकों की रिसर्च में दावा: कोटा की राख मिटा सकती है डेंगू-मेलरिया का नामों-निशान

वाहन में से डीजल चोरी- इधर, जयपुर रोड स्थित एक होटल के बाहर खड़े टे्रलर में से हजारों रुपए का डीजल चुराने की मंगलवार रात वारदात हुई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वारदात चेतन धाकड़ निवासी दौलता के टे्रलर में हुई। जहां हाइवे पुलिस केन्द्र के समीप स्थित होटल के बाहर खड़े टे्रलर में से चोरों ने करीब 300 लीटर से अधिक डीजल चुरा लिया। वारदात का पता बुधवार सुबह टैंक के खाली पड़े होने पर लगा।