
दुकान का शटर तोडकऱ गल्ले से हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर
लाम्बाहरिसिंह- कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित परचून की दुकान से मंगलवार रात दो बाइक पर आए चार चोर पांच जिार रुपए की नकदी ले गए। इस दौरान शटर खोलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस थाने पर सूचना के आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची। मुख्य चौराहे पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने चोरों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि चौराहे पर गणेश कुम्हार की परचून की दुकान है।
चोर दुकान के शटर शटर तोडकऱ गल्ले में रखी पांच हजार रुपए की लेकर फरार हो गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थड़ी से नकदी व सामान पार
देवली. शहर के जयपुर रोड पर दौलता अण्डरपास के समीप स्थित थड़ी से मंगलवार रात चोर नकदी व सामान पार कर ले गए। वारदात का पता मालिक के बुधवार सुबह थड़ी पहुंचने पर लगा। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वारदात मुकेश कुमार नागर की दौलता अण्डरपास पुलिया के समीप स्थित जनरल स्टोर व चाय की थड़ी में हुई।
पीडि़त मुकेश मंगलवार रात 9 बजे थड़ी बंद कर घर चला गया। पीछे से आए चोरों ने ताले तोडकऱ उसमें रखी करीब ढाई हजार रुपए की नकदी, खाने-पीने का सामान ले गए। चोरों ने थड़ी में रखी एक दर्जन कोल्ड ड्रिंक की बोतले व गुटखे आदि भी चुरा लिए।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि अण्डरपास पुलिया के समीप रोड लाइट की व्यवस्था नहीं होने से समाजकंटकों का जमावड़ा रहता है। चोर अंधेरा का फायदा उठाते हुए आए दिन वारदाते कर रहे है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत सप्ताह चोरों ने दौलता मोड़ स्थित एक थड़ी को निशाना बनाया। चोरों ने यहां से नकदी, गैस सिलेण्डर व चूल्हा चुराया था।
वाहन में से डीजल चोरी- इधर, जयपुर रोड स्थित एक होटल के बाहर खड़े टे्रलर में से हजारों रुपए का डीजल चुराने की मंगलवार रात वारदात हुई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वारदात चेतन धाकड़ निवासी दौलता के टे्रलर में हुई। जहां हाइवे पुलिस केन्द्र के समीप स्थित होटल के बाहर खड़े टे्रलर में से चोरों ने करीब 300 लीटर से अधिक डीजल चुरा लिया। वारदात का पता बुधवार सुबह टैंक के खाली पड़े होने पर लगा।
Published on:
12 Sept 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
