
कांस्टेबल मुकेश जाट की हत्या का नही खुला राज, सर्वसमाज ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर दी धरने की चेतावनी
टोंक. कांस्टेबल मुकेश जाट की हत्या की गुत्थी पूर्णरूप से मेहंदवास थाना पुलिस नहीं सुलझा पाई है। हालांकि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन ग्रामीण मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर धरने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर सर्वसमाज के ग्रामीणों की बैठक सोमवार को डाक बंगले में हुई।
इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि 5 दिन में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि कांस्टेबल मुकेश जाट की हत्या गत 8 अगस्त को मेहंदवास में हुई थी। पुलिस ने मृतक कांस्टेबल के छोटे भाई मनीष की ओर से मामला दर्ज किया था।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी सीताराम उर्फ सकरा को गिरफ्तार कर लिया। इससे ग्रामीणों में असंतोष है। उनका कहना है कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। कई के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
पहले भी मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में सभी समाज के ग्रामीणों की बैठक डाक बंगले में हुई। इसमें शहर के जाट समाज के लोग शामिल हुए। उन्होंने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि 5 दिन में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। इस दौरान शंकरलाल चौधरी, प्रहलाद, वैभव, कजोड़, पुष्पेन्द्र, रतनलाल, शिवराज, रामेश्वर, बजरंगलाल, बालूराम, चौथमल व रतन जाट समेत अन्य शामिल थे।
कई के है नाम
ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में कई के नाम है। पुलिस ने तो उनसे पूछताछ की और ना ही मृतक मुकेश के मोबाइल फोन पर मिले नम्बरों की पड़ताल की। ऐसे में आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस मोबाइल फोन तथा लोकेशन के आधार पर भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करना चाहती है। उन्होंने बताया कि हत्या एक आरोपी नहीं की है। बल्कि इसमें कई लोग शामिल थे।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
27 Aug 2019 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
