
खुदाई के दौरान कुएं की दीवार ढहने से दो किसान की हुई मौत
देवली. थाना क्षेत्र के डाबर कलां गांव में बुधवार सुबह खेत स्थित कुएं की दीवार ढहने से खुदाई का कार्य कर रहे दो किसानों की मौत हो गई। सूचना पर देवली पुलिस ने पहुंचकर मृतकों के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि उक्त हादसा सुबह 11 बजे करीब हुआ। इसमें रामलाल (50) पुत्र लालाराम मीणा व मोहनलाल माली (45) पुत्र भूरालाल माली की मौत हो गई।
दोनों किसान रामलाल के खेत स्थित कुएं में इंजन उतारने के लिए कुएं की दीवार की खुदाई कर रहे थे। इस दौरान कुएं की दीवार एकाएक भर भराकर ढह गई। इसमें दोनों किसान कुएं में गिर गए और दीवार का मलबा किसानों पर गिर गया। इससे मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई।
हादसे की आवाज पर समीप के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं दोनों किसानों को मलबे से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से शव बाहर निकाले गए। राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान अस्पताल में भी दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए।
Published on:
17 Oct 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
