
बीसलपुर डेम से निकल रही जलधारा, पत्रिका फोटो
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की जीवनरेखा बीसलपुर डेम पहली बार जुलाई माह में छलक पड़ा है। मानसून भी इस बार डेम के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ और जून माह से ही डेम में शुरू हुई पानी की आवक अभी तक लगातार हो रही है। गुरूवार शाम डेम के गेट संख्या 10 को खोलकर शुरू हुई पानी की निकासी आज सुबह भी जारी रही।
बीसलपुर डेम में बनास, खारी और डाई नदियों से पानी की लगातार आवक हो रही है। डेम से गुरूवार शाम से शुरू हुई पानी की निकासी सुबह भी जारी रही। गेट संख्या 10 से 6010 क्यूसेक पानी प्रति सैकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि डेम में अभी लगभग इतनी ही मात्रा में पानी की आवक हो रही है और इसी के अनुसार डेम का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर मेंटेन रखते हुए पानी की निकासी की जा रही है।
बीसलपुर डेम ने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई माह में छलक कर रेकॉर्ड बनाया है। वहीं लगातार दूसरे साल भी डेम ओवरफ्लो होने का नया रेकॉर्ड भी इस बार बना है। अब तक डेम निर्माण के बाद 8 बार ओवरफ्लो हुआ है। हालांकि डेम में अब पानी की आवक धीमी गति से हो रही है।
बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के बाद बनास नदी में छोड़े जा रहे पानी से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसानों को बनास नदी से सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलने लगा है वहीं खरीफ फसलों के लिए भी डेम में रिजर्व कोटे से इस बार किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 में 8वीं बार डेम हो रहा है ओवरफ्लो
Updated on:
25 Jul 2025 09:07 am
Published on:
25 Jul 2025 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
