
Ajaz Khan
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में सभी पार्टियों लगी हुई और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इन चुनावों में राजनेताओं के साथ—साथ बॉलीवुड सेलेब्स में सक्रिय होते नजर आ रहे है। बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस में नजर आ चुके एजाज खान भी लोकसभा चुनाव में रुचि ले रहे है। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एजाज खान ने एक फोटो के बहाने पीएम मोदी को सलाह दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'जो खानदारी रईस होते है वो नर्म होते हैं। मेरे ख्याल से मोदीजी को जिसे वह रात दिन पप्पू पप्पू कहा करते हैं, उससे सीखने की जरूरत है। बाकी तस्वीर देखकर अप अंदाजा लगा सकते है।'
राहुल गांधी केरल के वायनाड़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और पिछले दिनों उन्होंने नामांकन किया है। राहुल गांधी के रोड शो के दौरान दो पत्रकार घायल हो गए थे और उन्हें राहुल और प्रियंका ने अस्पताल भेजने में काफी मदद भी की थी। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं।
Updated on:
06 Apr 2019 12:50 pm
Published on:
06 Apr 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
