6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने किया खुलासा इस टेनिस स्टार के हैं जबरा फैन, सुनाया मुलाकात का मजेदार किस्सा

KBC 16: केबीसी 16 पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो किस टेनिस स्टार के फैन हैं, साथ ही शेयर किया उनसे मुलाकात का मजेदार किस्सा।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan shares anecdote related to Novak Djokovic in Kaun Banega Crorepati 16

KBC 16: महानायक अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस सप्ताह दर्शक दिल्ली निवासी एसएसबी के सेवानिवृत्त जनरल अधिकारी प्रेमस्वरूप सिंह नेगी से मिलेंगे, जिन्होंने हमेशा केबीसी में आने का सपना देखा था।

इस टेनिस खिलाड़ी के फैन हैं अमिताभ बच्चन

उत्साही टेनिस फैन और खिलाड़ी, प्रेमस्वरूप ने अमिताभ बच्चन के साथ इस खेल के प्रति अपने प्यार के बारे में बताया और कहा कि उन्हें एक बार एक टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिला था। जवाब में अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा, “नोवाक जोकोविक मुझे बहुत पसंद हैं। वह बहुत उम्दा खेलते हैं, और वह अन्य खिलाड़ियों की नकल भी करते हैं।”

यह भी पढ़ें: बोमन ईरानी की फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ 55वें IFFI में हुई प्रीमियर, जल्द प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

शेयर किया मजेदार किस्सा

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने सुनाया दादा राज कपूर से जुड़ा किस्सा, टॉफी के लिए करवाते थे ये काम

जब यह बातचीत आगे बढ़ी, तो अमिताभ बच्चन ने न्यूयॉर्क की ट्रिप के एक मज़ेदार और यादगार पल को साझा किया, जहां वह एक टेनिस टूर्नामेंट देखने गए थे। उन्होंने कहा, “मैं वहां कुछ साथी भारतीयों के साथ बैठा था, और उन्होंने मुझे पहचान लिया और ऑटोग्राफ मांगे। लेकिन आगे जो हुआ वह और भी मनोरंजक था। पास बैठी दो अमेरिकी महिलाओं ने कई बार मेरी ओर देखा और फिर कहा, ‘आपसे मिलकर खुशी हुई, विजय अमृतराज।’”

यह भी पढ़ें: IFFI 2024 क्रिएटिव माइंड्स के विनर्स हैं ये यंग फिल्ममेकर्स, सिर्फ 48 घंटे में बना डालते हैं पूरी फिल्म

लोगों ने अमिताभ को समझा टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज

उन्होंने धीरे से हंसते हुए आगे कहा, “उन्हें लगा था कि मैं पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज था, शायद इसलिए क्योंकि मैं भारतीय था, हमारी ऊंचाई काफी हद तक समान है। उन्होंने सोचा कि चूंकि मैं ऑटोग्राफ मांगने वाले लोगों से घिरा हुआ हूं, तो मुझे कोई प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी ही होना चाहिए। मैं बस मुस्कुराया और कहा, ‘मैं टेनिस खिलाड़ी नहीं हूं। मैं यहां बस मैच देखने आया हूं।’ मैंने उन्हें आगे यह नहीं बताया कि मैं असल में कौन हूं।”

इस मजेदार और प्यारी कहानी ने प्रेमस्वरूप और दर्शकों दोनों को हैरान कर दिया, जिसने ऐसे हालातों में भी अमिताभ की विनम्रता और सेंस ऑफ ह्यूमर को दर्शाया।