नई दिल्लीPublished: Jul 03, 2021 09:34:44 am
Shweta Dhobhal
शो 'अनुपमा' काव्या परिवार को परेशान करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। जिसकी वजह से वनराज काफी दुखी है। जानें आज रात 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा।
नई दिल्ली। शो 'अनुपमा' में काव्या इस बात से नाराज़ हो जाती है कि वनराज क्यों घर का सारा खर्च उठाने की बात कह रहा है। काव्या की हरकतों से पहले ही वनराज काफी दुखी है। ऐसे में उसकी पैसों की बातों से भी वो नाराज होता है। इस बीच काव्या वनराज से बच्चे को लेकर बात करने लगती है। वनराज अनुपमा से मिलता है और दोनों के बीच खास बातचीत होती है। जानिए क्या होगा आज रात अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में।