28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने खरीदी महिंद्रा की नई ‘थार’, एक्ट्रेस के कैप्शन ने जीता फैंस का दिल

टीवी शो 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने मंहिद्रा की नई कार थार खुद को गिफ्ट की है। नई कार संग पोज देते हुए रुपाली की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
Anupama' fame Rupali Ganguly bought Mahindra's new Thar

Anupama' fame Rupali Ganguly bought Mahindra's new Thar

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली वैसे तो इन दिनों अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से खूब तारीफ बंटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर रुपाली अपने फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। ऐसे में वो खुद को भी खुश रखने की कोशिश करती हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस ने खुद को ही एक खास और बड़ा तोहफा दिया है। रुपाली गांगुली ने ढेर सारी सफलता हासिल करने के बाद खुद को थार गिफ्ट की है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी है।

रुपाली गांगुली ने खरीदी न्यू कार

दरअसल, रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वो अपने पति संग अश्विन वर्मा संग खड़ी नज़र आ रही हैं। फोटो में रुपाली की ब्रांड न्यू गाड़ी थार भी दिखाई दे रही है। रुपाली ने महिंद्रा की नई थार खरीदी है। जिसकी बड़ी सी चाबी रुपाली हाथों में लिए मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। रुपाली की नई कार खरीदने की बधाई उनके फैंस दे रहे हैं। खास बात ये है कि रुपाली की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।

यह भी पढ़ें- बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली, पड़ोस के लोग बुलाते थे 'आंटी'

एक्ट्रेस के कैप्शन ने जीता लोगों का दिल

रुपाली की तस्वीर के साथज-साथ उनका कैप्शन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। नई कार थार के साथ फोटो शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा है कि 'लंबा और छोटा! इंडियन बनें इंडियन खरीदें। इंडियन को सपोर्ट करें। #प्राउडइंडियन।' रुपाली के भारतीय होने पर गर्व की भावना देख उनके फैंस उन्हें और चाहने लगे हैं। सभी उनके कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सुधांशु पांडे संग अनबन को लेकर रुपाली गांगुली का आया रिएक्शन, बोलीं- 'बातों पर कर लें यकीन'

मिथुन चक्रवर्ती ने शो की तारीफ

अनुपमा शो की बात करें तो ये घर-घर में काफी पसंद किए जाना वाला शो बन गया है। हाल ही में अनुपमा के सेट पर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी आए थे। सोशल मीडिया पर टीम संग मिथुन चक्रवर्ती की खूब तस्वीरें वायरल हो हुई थीं। आपको बता दें शो में काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। सेट पर आकर अभिनेता ने भी शो की खूब तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने रुपाली की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा था कि वो अक्सर उनकी एक्टिंग को देख रो पड़ते हैं।