
Bappi Lahiri
बॉलीवुड के माने-माने गायक और संगीतकार Bappi Lahiri जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह टीवी शो 'Ladies Special' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। इस शो को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह शो लाइफ का एक हिस्सा है, जो लोगों के रोजमर्रा के संघर्षों को सामने लाता है।' आपको बता दें कि अभिनेत्री chhavi pandey इस टीवी शो में प्रार्थना कश्यप की भूमिका निभा रहीं हैं और उनका किरदार एक महत्वाकांक्षी गायिका का है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल की ओर से जारी बयान के अनुसार इस शो में बप्पी एक Music album पर काम कर रहे हैं। वह एक मधुर आवाज को खोज रहे हैं। गायिका की तलाश करते समय बप्पी, प्रार्थना कश्यप का एक आॅनलाइन वीडियो देखते हैं, जो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वह अपने साथ एक गीत रिकॉर्ड करने की पेशकश करने के लिए उनके पास जाते हैं।
आपको बता दें कि बप्पी दा 45 साल के फिल्मी कॅरियर में लगभग 500 से अधिक फिल्मों के लिए गाने कंपोज कर चुके हैं। बप्पी ने गाने की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। वहीं बप्पी ने 70 के दशक मेे बॉलीवुड में एंट्री ली और 80 के दशक तक उनका जादू चलता रहा। लंबे समय के अंतराल के बाद बप्पी ने 2011 में रिलीज 'डर्टी पिक्चर' में ऊ ला ला ऊ लाला गाना गाया था, जो कि सुपरहिट सबित हुआ था।
Published on:
14 Feb 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
