
jennifer winget and harshad chopara
मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विगेंट के पॉपुलर सीरियल 'बेपनाह' की कहानी में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है। बता दें कि जहां एक ओर जोया ओर आदित्य के हाथ पूजा की डायरी लगती है। वहीं दूसरी ओर अब इस कहानी में कुछ महीनों का लीप आएगा। उम्मीद की जा रही है कि ये शो जहां टीआरपी की लिस्ट से बाहर हो चुका है वहीं अब ट्विस्ट आने के बाद एक बार फिर ट्रेक पर आ जाएगा।
लीप के बाद कुछ ऐसी होगी कहानी :
रिपोर्ट्स की मानें तो ये कहानी 2 साल आगे बढ़ाई जा रही है। इसमें अब जोया और आदित्य के अलग ही कैरेक्टर को दिखाया जाएगा। अब की कहानी में जोया और आदित्य पूरी तरहर से इंडिपेंडेंट होंगे। दोनों अपना अपना बिजनेस संभालेंगे। वहीं अब जोया और आदित्य एक दूसरे के बिजनेस कॉम्पिटिटर होंगे। अभी की कहानी की बात की जाए तो दोनों के हाथ पूजा की जो डायरी लगी है उससे उन्हें पूजा के बेबी होने की जानकारी मिलती है।
Intro @harshad_chopda @jenniferwinget1 #Bepannaah
A post shared by Jennifer Winget KI DIWAANI 💝💝 (@sanchitajenam) on
A post shared by Jennifer & Harshad ❣ (@jenshadfan) on
शो के स्टार्स ने कराया फोटोशूट:
बता दें कि हाल ही में शो के दोनों स्टार्स हर्षद और जेनिफर ने एक फोटो शूट कराया है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। बता दें कि जेनिफर और हर्षद ने ‘बेपनाह’ के नए थीम सॉन्ग की शूटिंग की है। इसी शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेनिफर महरुन रंग के सूट में नजर आ रही है, वहीं बात की जाए हर्षद की तो वह महरुन रंग के कोट, सफेद शर्ट और काली पैंट में नजर आ रहे है।
Published on:
11 Jul 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
