15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेपनाह’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, 2 साल बाद इस अंदाज में मिलेंगे आदित्य और जोया

हाल ही में शो के दोनों स्टार्स हर्षद और जेनिफर ने एक फोटो शूट कराया है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 11, 2018

jennifer winget and harshad chopara

jennifer winget and harshad chopara

मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विगेंट के पॉपुलर सीरियल 'बेपनाह' की कहानी में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है। बता दें कि जहां एक ओर जोया ओर आदित्य के हाथ पूजा की डायरी लगती है। वहीं दूसरी ओर अब इस कहानी में कुछ महीनों का लीप आएगा। उम्मीद की जा रही है कि ये शो जहां टीआरपी की लिस्ट से बाहर हो चुका है वहीं अब ट्विस्ट आने के बाद एक बार फिर ट्रेक पर आ जाएगा।

लीप के बाद कुछ ऐसी होगी कहानी :
रिपोर्ट्स की मानें तो ये कहानी 2 साल आगे बढ़ाई जा रही है। इसमें अब जोया और आदित्य के अलग ही कैरेक्टर को दिखाया जाएगा। अब की कहानी में जोया और आदित्य पूरी तरहर से इंडिपेंडेंट होंगे। दोनों अपना अपना बिजनेस संभालेंगे। वहीं अब जोया और आदित्य एक दूसरे के बिजनेस कॉम्पिटिटर होंगे। अभी की कहानी की बात की जाए तो दोनों के हाथ पूजा की जो डायरी लगी है उससे उन्हें पूजा के बेबी होने की जानकारी मिलती है।

'बेपनाह' के सेट से वीडियो आया सामने, जेनिफर—हर्षद के बीच दिखी हॉट केमिस्ट्री

प्रेग्नेंसी के दौरान इस प्रॉब्लम से जूझ रही हैं मीरा राजपूत, इंस्टा पर बयां किया दर्द

'संस्कारी बाबूजी' दे चुके हैं ऐसे बोल्ड सीन, देखकर आपको भी आ जाएगी शर्म

Intro @harshad_chopda @jenniferwinget1 #Bepannaah

A post shared by Jennifer Winget KI DIWAANI 💝💝 (@sanchitajenam) on

शो के स्टार्स ने कराया फोटोशूट:
बता दें कि हाल ही में शो के दोनों स्टार्स हर्षद और जेनिफर ने एक फोटो शूट कराया है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। बता दें कि जेनिफर और हर्षद ने ‘बेपनाह’ के नए थीम सॉन्ग की शूटिंग की है। इसी शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेनिफर महरुन रंग के सूट में नजर आ रही है, वहीं बात की जाए हर्षद की तो वह महरुन रंग के कोट, सफेद शर्ट और काली पैंट में नजर आ रहे है।