
Bigg Boss Grand Finale 16: बिग बॉस 16 में ग्रैंड फिनाले से 6 दिन पहले ही पूरा गेम पलट गया है। कम वोट के चलते निमृत कौर आहलूवालिया शो से बाहर हो गई हैं। हाल ही में सुम्बुल शो से बाहर हो गई थीं, जिसके बाद ये मंडली टूट गई है। अब शो दिन प्रति दिन बदलता जा रहा है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) काफी समय से चल रहा है और अब शो अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में अब कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को लेकर हैरान करने वाली खबर सोशल मीडिया पर घूम रही है। खबर है कि अर्चना गौतम ग्रैंड फिनाले के दिन शो छोड़ देंगी। हर कोई जानने को उत्सुक है कि आखिर इस सीजन का विनर कौन है। रिपोर्ट के मुताबिक Priyanka Chahar Choudhary और Shiv Thakare का नाम सबसे आगे चल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों में से किसी एक के विनर बनने का कयास लगा रहे हैं। ऐसे में खबर ये भी आ रही है कि अर्चना गौतम ग्रैंड फिनाले के दिन पैसों से भरा सूटकेस लेकर बाहर आ सकती हैं।
Bigg Boss 16 Grand Finale वाले दिन जो सदस्य पैसों से भरा सूटकेस लेकर फिनाले से पहले ये शो छोड़ सकता है, वो हैं अर्चना गौतम! इसके पीछे भी वजह भी बताई जा रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि अर्चना गौतम को अच्छे से पता है कि वो शो की विनर तो नहीं बन पाएंगी। ऐसे में अगर वो फर्स्ट रनरअप भी बनती हैं तो हाथ में कुछ आएगा नहीं। इसलिए ये कहा जा रहा है कि वो सूटकेस लेकर शो से बाहर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- देवोलीना भट्टाचार्जी ने खोली चैनल की पोल
निमृत कौर अहलूवालिया ने घर से बाहर आकर ढेर सारे इंटरव्यू दिए। इसी बीच निमृत से मिलने सुंबुल तौकीर खान भी पहुंचीं। निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान की यह फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
निम्रत के एविक्शन से कई लोग हैरान हैं। लोगों के मन में ये सवाल है कि बिग बॉस ने आखिर अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को शो के अंत में फेवर क्यों नहीं किया? लोग मान रहे हैं इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि बिग बॉस अपने ऊपर लगे बायस्डनेस के टैग को हटाना चाहते हैं, क्योंकि निम्रत को जब बिना कुछ किए टिकट-टू-फिनाले दिया गया।
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा। फिनाले एपिसोड में सलमान खान की वापसी होगी। फिलहाल उनकी गैर मौजूदगी में यह शो करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गदर 2 की सक्सेस के लिए सनी ने मिलाया सलमान से हाथ
Published on:
07 Feb 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
